केशव महाराज की पत्नी लेरिशा मुनसामी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
Lerisha Munsamy Is Kathak Dancer: केशव महाराज का जन्म 7 फरवरी 1990 को डरबन के क्वाजुलु-नताल इलाके में हुआ था। उनका जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ है लेकिन मूल रूप से वह भारत के वंशज हैं। केशव महाराज के परदादा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के निवासी थे। केशव महाराज ने साल 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैच में पदार्पण किया। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए पहचाने जाते हैं, वह ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज है और निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। केशव महाराज की पत्नी लेरिशा मुनसामी भी मूल रूप से भारत की निवासी हैं। वह अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।
लेरिशा मुनसामी कथक डांसर हैं और वह कथक की वजह से साउथ अफ्रीका में काफी लोकप्रिय हैं। लेरिशा के साथ केशव महाराज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों ने पहले दोस्ती की और दोस्ती प्यार में बदल गई, लेकिन शादी करने के लिए केशव महाराज को अपने घर वालों को मानना था, जिसके लिए केशव महाराज ने मां के जन्मदिन के मौके को चुना और लेरिशा के लिए परिवार की रजामंदी हासिल कर ली। साल 2019 में दोनों ने सगाई की थी, कोरोना की वजह से उनकी शादी में विलंब हुआ, लेकिन अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
ये भी पढ़ें- गोल्ड स्मगलिंग के लिए रान्या राव को कौन कर रहा है ब्लैकमेल? चौंकाने वाला खुलासा
केशव और लेरिशा की लवस्टोरी
केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने अपने रिलेशनशिप को काफी समय तक परिवार और दुनिया से छिपाकर रखा था। केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन पर एक डांस प्रोग्राम रखा, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लेरिशा के साथ कथक डांस किया। इस नृत्य से केशव की मां काफ़ी प्रभावित हुईं और उन्होंने रिश्ते को आगे बढ़ाने की परमिशन दे दी।