रान्या राव
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर गोल्ड स्मगलिंग के लिए रान्या राव को कौन ब्लैकमेल कर रहा है। रान्या राव ने चौंकाने वाला खुलासा पुलिस के सामने किया है, गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुई कन्नड़ एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि उन्हें गोल्ड स्मगलिंग के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है।
रान्या राव की गिरफ्तारी और उनके बयान के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर रान्या के पीछे किस बड़े गिरोह का हाथ है, जो गोल्ड स्मगलिंग के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है।
ये भी पढ़ें- कल्पना राघवेंद्र ने नहीं की थी आत्महत्या की कोशिश, नींद की दवा के ओवरडोज की ये थी वजह
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस अपडेट
रान्या राव 14.2 किलोग्राम सोने के साथ केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार की गई। उसके बाद से ही इस मामले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस कांस्टेबल बसवराजू की मदद से वह सिक्योरिटी चेक को बाईपास करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने एक्ट्रेस की संदिग्ध गतिविधि को भांप लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल रान्या राव पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा पर गई थी। इसी वजह से वह डीआरआई के निशाने पर थी और उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था। कांस्टेबल बसवराजू से भी पूछताछ की जा रही है।
कौन हैं रान्या राव
रान्या राव पेशे से कन्नड़ अभिनेत्री हैं। उन्होंने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है। वह कर्नाटक पुलिस स्टेट हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की स्टेप डॉटर हैं। रान्या राव को फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लेकिन पुलिस अब इस मामले में यह जांच करने में जुट गई है कि आखिर रान्या राव के पीछे किस बड़े गिरोह का हाथ है, क्योंकि रान्या के घर से भी 2.67 करोड़ की नगदी और करीब 2 करोड़ का सोना बरामद हुआ है। कुल मिलाकर जब्त की गई संपत्ति का मूल्य वैल्यू 17 करोड़ से अधिक हो गया है।