सोनू सूद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sonu Sood Donated To Cow Shelter In Gujarat: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपने नेक काम की वजह से चर्चा में आ गए हैं। पर्दे पर चाहे वह विलेन का किरदार निभाएं या हीरो का, लेकिन असल जिंदगी में सोनू सूद बार-बार खुद को “रियल हीरो” साबित करते नजर आते हैं। इस बार उन्होंने गुजरात की वराही गौशाला की मदद के लिए 22 लाख रुपये का दान दिया है। यह राशि गौशाला में मौजूद गायों की बेहतर देखभाल और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस दान की रकम से गायों के लिए चारा, पानी, मेडिकल ट्रीटमेंट और रहने की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। खास बात यह है कि सोनू सूद ने हमेशा की तरह इस मदद को बिना किसी दिखावे और प्रचार के अंजाम दिया। जैसे ही उनकी इस पहल की जानकारी सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और आम लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि सोनू सूद को “ऑफ-स्क्रीन रियल हीरो” यूं ही नहीं कहा जाता। लोग मानते हैं कि वह मदद करने में कभी कैमरे या सुर्खियों का इंतजार नहीं करते, बल्कि जरूरतमंदों के लिए चुपचाप आगे बढ़ जाते हैं। उनकी यही सादगी और संवेदनशीलता उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाती है।
कोरोना महामारी के समय से ही सोनू सूद लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। उस दौर में उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी। इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, गरीब मरीजों के इलाज और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के मौके भी उपलब्ध कराए। समय-समय पर उनकी ऐसी पहलें सामने आती रही हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा बनती हैं।
गौशाला को दिया गया यह दान भी सोनू सूद की उसी संवेदनशील सोच का हिस्सा है, जिसमें इंसानों के साथ-साथ पशुओं की भलाई को भी उतना ही महत्व दिया गया है। उनकी इस पहल से न सिर्फ गायों की देखभाल बेहतर होगी, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाएगा।
ये भी पढ़ें- 5 साल की हुईं वामिका कोहली, बेटी को लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बातें
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद लगातार एक्टिव हैं। वह हिंदी के अलावा साउथ सिनेमा और अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। विलेन से लेकर दमदार लीड रोल तक, उन्होंने हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी है। आने वाले समय में भी उनके कई नए फिल्म प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिन्हें लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।