सोनू कक्कड़, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने शानदार गानों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं। लेकिन इन दिनों सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। दरअसल, हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो अपनी बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म कर रही हैं। हालांकि, पोस्ट को शेयर करने के कुछ देर बाद ही सोनू ने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर था।
लेकिन सोनू कक्कड़ के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर एक शब्द इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसका नाम सिबलिंग डिवोर्स है। वहीं हर कोई इस शब्द का मतलब जानने के लिए बेताब है, तो आइए जानते हैं कि सिबलिंग डिवोर्स क्या होता है।
जानें क्या होता है सिबलिंग डिवोर्स?
मालूम हो आपने पति-पत्नी के बीच डिवोर्स तो खूब सुना होगा। लेकिन अब ये भाई-बहनों के बीच तलाक भी होने लगा है और इसे सिबलिंग डिवोर्स का नाम दिया गया है। जब भाई-बहन के रिश्ते में खटास आज जाती है या वो इमोशनली खुद को एक-दूसरे से दूर कर लेते हैं तो इसे सिबलिंग डिवोर्स कहते हैं। ये एक ऐसी सिचुएशन है जो बताती है कि भाई-बहन एक-दूसरे से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट के बाद सेलेब्स ने किया रिएक्ट
वहीं अब सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सितारों ने भी रिएक्ट किया है। बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने रिएक्शन देते हुए मीडिया से कहा कि ‘बाकी डाइवोर्स तो सुने थे लेकिन ये सिबलिंग डाइवोर्स क्या होता है? मेरी मम्मी को लेकर जाओ, दोनों को थप्पड़ मारकर कहेंगे- तू उस कोने में बैठ, तू उस कोने में बैठ…नहीं बात करनी! झगड़ा नहीं करना। सिबलिंग डाइवोर्स बहुत बड़ा शब्द है और मुझे लगता है घर की चीजें घर तक रहने देते हैं और भाई-बहन हैं यार। अगर सोनू कक्कड़ को जरा भी लगा, तो नेहा कक्कड़ भागकर आएगी।’
इसके साथ ही गोविंदा की बेटी टीना ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि ‘मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करती हूं कि मेरा एक भाई है और घर की बातें घर तक ही रहने देते हैं। भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है जहां कट्टी-बट्टी चलती रहती है। ‘