मुंबई: अभिनेता और निर्देशक अन्नू कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ‘हमारे बारह’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर में महिलाओं की पीड़ा को दिखाया गया। इस सब के बीच फिल्म का रोमांटिक गाना ‘तुझे जितनी दफा देखूं’ रिलीज हुआ है।
हमारे बारह के इस गाने में एक्टर पार्थ समथान और अदिति की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सुलभ नागपाल और तृप्ति सिन्हा में गाया है। गाने को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है और संदीप बत्रा द्वारा संगीत और ओजिल दलाल और अज़ीम शिराज़ी द्वारा लिखे गए बोल गाने के सार को बखूबी बयां करते हैं।
77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हमारे बारह को जगह मिली थी। यहां फिल्म देखने वाले दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जो इसकी काबिलियत को साबित करता है। अन्नू कपूर की फिल्म 7 जून, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में एक्टर अन्नू कपूर के साथ अश्विनी कालसेकर, मनोज जोशी, अभिमन्यु सिंह, पार्थ समथान, परितोष त्रिपाठी, रोहिताश सरदारे, अदिति भटपहरी और इशलिन प्रसाद हैं।
फिल्म हमारे बारह का निर्माण बीरेंद्र भगत, रवि एस गुप्ता, संजय नागपाल और शेओ बालक सिंह ने संयुक्त रूप से किया है। वहीं त्रिलोकी नाथ प्रसाद सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं और कमल चंद्रा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है, जबकि अजेंद्र अजय क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। यह फिल्म भारत में वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा रिलीज की जाएगी, जबकि राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट UK वैश्विक रिलीज का जिम्मा संभाल रहा है।