
इंदौर की सोनम रघुवंशी इस समय चर्चा में है। नव विवाहिता सोनम रघुवंशी पर पति राजा रघुवंशी की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। सोनम और राजा की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए इंदौर से बाहर निकले। उसके बाद राजा रघुवंशी की लाश मेघालय के शिलांग में मिली (जहां दोनों हनीमून मनाने गए थे) तो हड़कंप मच गया।
सोनम रघुवंशी पति की मौत के बाद फरार हो चुकी थी, हालांकि पुलिस ने पुष्टि की है कि सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहानी यही नहीं रुकी, सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सोनम रघुवंशी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था। इस वजह से उसने पति की हत्या करवा दी। यह कहानी पूरी तरह से फिल्मी है। चलिए जानते हैं इस तरह की कहानी पर बॉलीवुड में पहले ही एक फिल्म बन चुकी है।
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह की हंसी पर लगा ब्रेक, कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी
शिलांग हनीमून मामला जैसी कहानी पर बन चुकी है फिल्म
पति की हत्या करवाने वाली पत्नी की कहानी पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी है, लेकिन सोनम रघुवंशी की कहानी से बिल्कुल मेल खाती कहानी फिल्म जिस्म की है, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिपाशा बसु और जॉन इब्राहिम अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी को महेश भट्ट ने लिखा, पूजा भट्ट ने सुजीत कुमार सिंह और फिश आई नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया था। अमित सक्सेना ने जिस्म फिल्म को डायरेक्ट किया था।
सोनम रघुवंशी कांड जैसी फिल्म जिस्म की कहानी
जिस्म फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है, इसमें एक किरदार है, सोनिया खन्ना जो रोहित खन्ना की बीवी है। रोहित खन्ना एक अमीर बिजनेसमैन हैं। सोनिया खन्ना की भूमिका जिस्म फिल्म में बिपाशा बसु ने निभाई, तो वही रोहित खन्ना के किरदार में गुलशन ग्रोवर नजर आए। इस फिल्म में एक और अहम किरदार है कबीर लाल जिसकी भूमिका जॉन इब्राहिम ने निभाई थी।
फिल्म जिस्म की कहानी
फिल्म जिस्म की कहानी के मुताबिक सोनिया अपने अमीर बिजनेसमैन पति से परेशान रहती है, लेकिन वह उसकी प्रॉपर्टी हथियाना चाहती है। इस वजह से वह पति की हत्या का प्लान बनाती है और इस प्लान में वह कबीर लाल को अपने प्यार के जाल में फंसाती है। कबीर लाल प्यार में अंधा होकर रोहित खन्ना की हत्या कर देता है, लेकिन कहानी तब दिलचस्प हो जाती है, जब कबीर लाल को यह पता चलता है कि सोनिया ने उसे भी धोखा दे दिया है। उसे पता चल जाता है कि उसका इस्तेमाल बस एक मोहरे की तरह किया गया था।






