
सोनम कपूर प्रेग्नेंसी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sonam Kapoor Flaunts Baby Bump At Event: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दूसरी बार मां बनने जा रहीं सोनम को हाल ही में मुंबई के लोअर परेल में आयोजित एक इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड के इवेंट में देखा गया। इस दौरान वह बेहद कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आईं। इवेंट में एंट्री करते वक्त एक दोस्त उन्हें प्यार से सहारा देती दिखीं, जबकि सोनम मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देती रहीं।
शुक्रवार को सामने आए वीडियो में सोनम नीले रंग की एलिगेंट ड्रेस में दिखाई दीं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज़ और खुले बालों के साथ स्टाइल किया था। दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी उनका ग्रेस और कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा था। सोनम ने शान से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, जिसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
40 साल की सोनम कपूर ने नवंबर में बेहद खास अंदाज में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उन्होंने गुलाबी रंग के विंटेज आउटफिट में तस्वीरें शेयर की थीं, जो दिवंगत प्रिंसेस डायना से इंस्पायर्ड था। पोस्ट के साथ उन्होंने सिर्फ “मां” कैप्शन लिखा था, जिसने सोशल मीडिया पर भावनात्मक माहौल बना दिया था। इस अनाउंसमेंट पर करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी।
हालिया इवेंट के बाद सोशल मीडिया पर सोनम की तस्वीरों और वीडियो पर जमकर रिएक्शन आए। जहां कुछ लोग उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ करते दिखे, वहीं कई यूजर्स उनकी हाइट को लेकर भी सवाल पूछते नजर आए। कुछ लोग सोनम के बदले हुए लुक को देखकर भी हैरान रह गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम कपूर की हाइट करीब 5 फीट 9 इंच है, जो उन्हें भीड़ में अलग पहचान देती है।
ये भी पढ़ें- मेरे से पंगा मत लेना…बेबिका धुर्वे ने एल्विश यादव को दी चेतावनी, बोलीं- दुबई में बैन हैं यूट्यूबर
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सोनम कपूर ने मई 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। अगस्त 2022 में इस कपल ने अपने बेटे वायु का स्वागत किया था। अब परिवार में एक और नन्हे मेहमान के आने की खुशी है। वर्क फ्रंट पर सोनम कपूर आखिरी बार साल 2023 में फिल्म ब्लाइंड में नजर आई थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी और बाद में सांवरिया से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया। फिलहाल सोनम अपनी पर्सनल लाइफ के इस खूबसूरत फेज को एंजॉय करती नजर आ रही हैं।






