
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) इन दिनों वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस पत्रकार अमीना के किरदार में नजर आ रही हैं। ये सीरीज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इसी बीच सोनाली बेंद्रे का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
सोनाली बेंद्रे ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि 90 के दशक में पतला होना ब्यूटी स्टेंडर्ड नहीं माना जाता था। पहले हर प्रोड्यूसर हर वक्त मुझसे यही कहते थे कि खाओ, खाओ, खाओ बहुत पतली है। वे कर्व्स चाहते थे। उस समय प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ऐसी महिलाओं को कास्ट करना चाहते थे, जो सुडौल और कामुक हों और जिनके बाल घुंघराले हों, लेकिन वह इन सबके उलट थीं।
सोनाली ने आगे बताया कि आजकल, सितारों से कम से कम पूछा जाता है कि क्या वो चाहेंगे कि उनके को-स्टार्स के साथ लिंक-अप की अफवाहें उड़ें। मेरे समय के दौरान, हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वो गॉसिप सिर्फ फिल्म को बढ़ावा देने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था।
एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे समय में एक डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि मैं इस फैक्ट के बारे में किसी को न कहूं कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं। हालांकि मैंने शुरू से ही यह कहा है कि मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं क्योंकि मुझे लगा कि ये क्लियर है।
मैं झूठ बोलने में कंफर्टेबल नहीं थी, लेकिन मुझे पता है कि बहुत से को-स्टार्स ने ऐसा किया है, लेकिन होता ये है कि जब आप फर्जी कहानियां फैलाते हैं, तो आप उनमें फंस जाते हैं और जैसे ही किसी झूठ का पता लगता है, लोग सच ढूंढने लगते हैं।






