जब सोनाक्षी सिन्हा को हुआ था भूत का एहसास
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के सबसे डरावने पलों में से एक का खुलासा किया, जिसने उन्हें गहराई तक झकझोर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने माना कि अब वह भूत-प्रेत जैसी बातों को हल्के में नहीं लेतीं।
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने बताया कि वह पहले इन सब बातों पर विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन एक अनुभव ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया। यह वाकया एक सुबह के समय का है, जब वह अपने कमरे में सो रही थीं। उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे का वक्त रहा होगा। मैं उस तरह की नींद में थी जिसमें इंसान सोते हुए भी सचेत रहता है। मेरी आंखें बंद थीं, लेकिन मुझे महसूस हुआ कि कोई मेरे सामने खड़ा है।
सोनाक्षी सिन्हा ने इस डरावने अनुभव को याद करते हुए बताया कि मुझे हिम्मत ही नहीं हो रही थी कि मैं अपनी आंखें खोलूं। मैं पूरी तरह जड़ हो चुकी थी। हिल भी नहीं पा रही थी। और फिर, सुबह तक मेरी आंखें नहीं खुलीं। इस घटना ने मुझे सदमे में डाल दिया था। इस अनुभव ने सोनाक्षी की मानसिक स्थिति पर भी गहरा असर डाला।
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ हो गई थी फ्लॉप, 60 करोड़ की फिल्म कमा न पाई 20 करोड़
सोनाक्षी सिन्हा ने स्वीकार किया कि अब वो इन बातों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो गई हैं और उन चीजों को भी महसूस कर लेती हैं जिन्हें शायद पहले नजरअंदाज कर देती थीं। इस बीच, सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ 27 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और यह एक थ्रिलर-हॉरर फिल्म है। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है और अब जब खुद सोनाक्षी ने एक रियल लाइफ हॉरर अनुभव साझा किया है, तो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।