कटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस हो गई थी फ्लॉप
मुंबई: कटरीना कैफ ने दो दशकों में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी हालिया रिलीज ‘मैरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इस थ्रिलर फिल्म में कटरीना ने पहली बार साउथ के दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं।
कटरीना की स्टार पॉवर और विजय की दमदार एक्टिंग को मिलाकर इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर सफल बनाने की योजना थी, लेकिन फिल्म के कंटेंट और धीमी कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों से दूर रखा। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये था, लेकिन इसकी ओपनिंग बेहद कमजोर रही। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 2.45 करोड़ रुपये कमाए।
कटरीना की फिल्म दूसरे दिन मामूली उछाल के साथ 3.45 करोड़, और तीसरे दिन 3.8 करोड़ की कमाई कर पाई। इसके बाद दर्शकों की रुचि और भी कम होती गई। फिल्म का कुल भारत कलेक्शन मात्र 19.61 करोड़ रुपये रहा। कटरीना के लिए ये एक बड़ा झटका रहा क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें ‘टाइगर 3, सूर्यवंशी, धूम 3, भारत, राजनीति, जब तक है जान, नमस्ते लंदन और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- जब आमिर खान के रूखे बर्ताव से टूट गया था रानी मुखर्जी का दिल, जानें मजेदार किस्सा
‘मैरी क्रिसमस’ में कटरीना की भूमिका काफी अलग और गंभीर थी, लेकिन ऑडियंस को फिल्म का स्लो नैरेटिव और ट्विस्ट्स ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाए। फिल्म में अदिति राव हैदरी, संजय कपूर, विनय पाठक और राधिका आप्टे जैसे सितारे भी थे, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और कमज़ोर प्रचार के चलते फिल्म दर्शकों को खींचने में असफल रही।
ये भी पढ़ें- गीता कपूर का बॉलीवुड से ब्रेक, बोलीं- काम की तंगी है, दूसरों को मौका दो