सोनाक्षी सिन्हा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sonakshi Sinha Dabangg Movie: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के करियर को इस साल 15 साल पूरे हो गए हैं। उनका शानदार सफर 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दबंग’ से शुरू हुआ था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इस यादगार मौके पर सोनाक्षी ने पति और अभिनेता जहीर इकबाल के साथ एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने दबंग के मशहूर डायलॉग को रिक्रिएट किया।
वीडियो में सोनाक्षी और जहीर ने बड़े ही धांसू अंदाज में “थप्पड़ से डर नहीं लगता” डायलॉग को दोहराया। वीडियो में इसके पीछे का बिहाइंड-द-सीन्स (BTS) भी दर्शकों को दिखाया गया, जिससे यह पोस्ट और भी स्पेशल बन गया। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि “और बस ऐसे ही… 15 साल हो गए!!! हुड़-हुड़ दबंग!!!”
सोनाक्षी ने साथ ही फिल्म से जुड़े यादगार सीन और तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पांडे जी, रज्जो और दबंग दुनिया को 15 साल पूरे हो चुके हैं।” इस अवसर को और खास बनाने के लिए जहीर ने सोनाक्षी को एक रोमांटिक डिनर डेट पर ले जाकर सेलिब्रेट किया। डिनर डेट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “15 साल तक धमाल मचाने की बधाई मेरी जान! मुझे तुम पर गर्व है। ये तो बस शुरुआत है।”
फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान, अरबाज खान, विनोद खन्ना के साथ सोनाक्षी ने ‘रज्जो’ के किरदार में दर्शकों का दिल जीता था। उनके डेब्यू के बाद से ही उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। सोनाक्षी ने इसके बाद ‘लूटेरा’, ‘राउडी राठौर’, ‘कलंक’, ‘दहाड़’ जैसी चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में उनके किरदार को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।
ये भी पढ़ें- ‘बिजुरिया’ गाने पर थिरकी जाह्नवी कपूर की तिकड़ी, ईशान और विशाल संग धमाकेदार डांस का VIDEO वायरल
बता दें, आने वाले समय में सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा‘ रिलीज होने वाली है, जिसमें वह सुधीर बाबू के साथ सुपरनेचुरल एक्शन थ्रिलर अवतार में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और फैंस इसे देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)