अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सन ऑफ सरदार 2 और परम सुंदरी की होगी टक्कर, किसे होगा नुकसान
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का टकराना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्में पहली बार आमने-सामने होगी। 25 जुलाई को अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 और सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी एक साथ रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराव की वजह से किसको नुकसान होगा इस पर चर्चा शुरू हो गई है। देखना यह होगा की दोनों में से किसी एक फिल्म के रिलीज डेट में फिर बदल किया जाता है या नहीं। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों में ओपनिंग डे और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में कौन सी फिल्म बाजी मार सकती है।
अजय देवगन के सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की अगर बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सन ऑफ सरदार फ्रेंचाइज की अगली किस्त है, जिसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। 25 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक साथ पहली बार नजर आएंगे। यह फिल्म भी 25 जुलाई को ही रिलीज होने वाली है। परम सुंदरी रोमांटिक ड्रामा है, तो वही सन ऑफ सरदार 2 कॉमेडी फिल्म है।
ये भी पढ़ें- खुली सड़क एक दूसरे का हाथ पकड़े कैमरे में कैद हुए जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया
सन ऑफ सरदार 2 को मिल सकता है दर्शकों का सपोर्ट
सन ऑफ सरदार 2 को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होगी, क्योंकि सन ऑफ सरदार देख चुके दर्शन इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही अजय देवगन की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, तो फिल्म को नुकसान होने की संभावना कम जताई जा रही है।
परम सुंदरी पर मंडरा रहा है खतरा
परम सुंदरी फिल्म पर बॉक्स ऑफिस के टकराव से होने वाले नुकसान का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि इस फिल्म में फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली है, जिसे पहले कभी भी एक साथ देखा नहीं गया है। यह युवाओं को आकर्षित करने में कामयाब हुई, तो फिल्म को टकराव से होने वाले संभावित नुकसान से बचने का मौका मिल सकता है, वरना परम सुंदरी को सन ऑफ सरदार 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।