सन ऑफ सरदार 2 हिट हुई या फ्लॉप, जानें कैसा है 3 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
Son of Sardaar 2 Box Office Day 3: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अगस्त की पहली तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरा हो चुका है। पहले दिन फिल्म ने औसत शुरुआत की थी। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ओपनिंग डे के मुकाबले कारोबार में थोड़ी ही बढ़त दर्ज कर पाई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। आइए जानते हैं कैसा है इसका 3 दिनों का रिपोर्ट कार्ड।
बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2, किंगडम और महावीर नरसिम्हा जैसी फिल्मों से मुकाबला कर रही अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर औसत दर्जे का प्रदर्शन साबित हुआ है। वैसे तो अजय देवगन की फिल्मों के सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 इसमें फेल साबित होती हुई नजर आई है।
ये भी पढ़ें- BO Collection Day 3: धड़क 2 हिट या फ्लॉप? क्या कहता है 3 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
सन ऑफ सरदार 2 फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट साबित होने के लिए 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करना होगा, लेकिन फिल्म की शुरुआती कमाई का आंकड़ा कुछ और कहानी बयान कर रहा है। ऐसे में फिल्म हिट साबित होगी, इसकी उम्मीद कम ही है। आइए जानते हैं तीन दिनों में फिल्म ने अब तक कितना कारोबार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन सन ऑफ सरदार 2 फिल्म 8.25 करोड़ कारोबार करने में कामयाब हुई। मतलब शनिवार के दिन थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। तीसरे दिन सन ऑफ सरदार 2 फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 9.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है। तीसरे दिन का आंकड़ा फाइनल नहीं है इसमें देर रात बदलाव हो सकता है।
तीन दिनों के कुल आंकड़े को अगर मिला दिया जाए तो 24.75 करोड रुपए का कारोबार दर्ज किया है। 3 दिन के लिहाज से यह कारोबार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता। सोमवार को इसके कारोबार में गिरावट दर्ज की जाएगी, ऐसे में पहले हफ्ते में इसका कारोबार कैसा रहता है इसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की फिल्म हिट साबित होने जा रही है या फ्लॉप। फिलहाल रिपोर्ट कार्ड यही बयान कर रहा है कि यह फिल्म फ्लॉप फिल्म साबित हो सकती है।