सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' का गाना रिलीज
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सोहम शाह एक बार फिर दर्शकों को अपने नए प्रोजेक्ट ‘क्रेजी’ से रोमांचित करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है। एक्टर और एंटरप्रेन्योर सोहम शाह इस बार निर्माता की भूमिका में भी नजर आएंगे और उनकी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म एक अलग तरह का थ्रिलर लेकर आ रही है।
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया था, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। अब फिल्म के गाने ‘अभिमन्यु चक्रव्यूह में फंस गया है तू’ की दिलचस्प VFX स्टिल्स सामने आई हैं। इस गाने की खासियत यह है कि इसमें किशोर कुमार की आइकॉनिक आवाज़ सुनने को मिलेगी। निर्माताओं की क्रिएटिव सोच और इनोवेशन के चलते इस गाने के विजुअल्स किसी बड़े सिनेमाई अनुभव से कम नहीं लग रहे हैं।
रिलीज़ हुई स्टिल्स में सोहम शाह के अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं। एक तस्वीर में वह खून से सने हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह तेज़ धूप की किरणों की ओर हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं। एक डरावने कब्रिस्तान के सीन में वह दो रहस्यमयी व्यक्तियों का सामना कर रहे हैं, तो एक अन्य स्टिल में उन्हें किसी ऊंचाई से गिरते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक और दिलचस्प तस्वीर में रेत के विशालकाय हाथ उनकी ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। ये सभी रहस्यमयी और थ्रिलर से भरपूर फ्रेम्स इस फिल्म के जबरदस्त सिनेमाई अनुभव की झलक दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान का बेटा आर्यन कितने रुपये में बेचता है एक शराब की बोतल
फिल्म के टीजर को पहले ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है। इसमें दमदार विजुअल्स, रहस्यमयी बैकग्राउंड म्यूजिक और सोहम शाह का नया अंदाज देखने को मिला। किशोर कुमार के गाने के साथ सेट किया गया यह टीज़र फिल्म के रहस्यमयी माहौल को और भी रोमांचक बना देता है। ‘तुम्बाड़’ के बाद सोहम शाह का यह ट्रांसफॉर्मेशन उनके अभिनय के नए आयाम को दर्शाता है।
फिल्म में इमर्सिव VFX और भव्य सीक्वेंस को देखकर यह साफ है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक थ्रिलिंग और रोमांचक यात्रा साबित होगी। ‘क्रेजी’ बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है, जिसमें जबरदस्त विजुअल्स, डायनामिक सिनेमेटोग्राफी और एज-ऑफ-द-सीट थ्रिल्स देखने को मिलेंगे। क्रेजी सिनेमाघरों में 28 फरवरी 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है।