लंदन में साथ दिखे सोहेल खान और सीमा सजदेह
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं। इस ट्रिप की खास बात ये है कि उनके साथ उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह भी नजर आईं, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी, लेकिन 2022 में 24 साल की शादी के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।
सोहेल और सीमा तलाक के बाद भी अपने बच्चों निर्वाण और योहान की को-पेरेंटिंग करते हुए अक्सर एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। लेकिन इस बार उनका लंदन ट्रिप पर साथ नजर आना कई सवाल खड़े कर रहा है। सोहेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पूरा परिवार एक साथ मस्ती करता दिख रहा है। एक फोटो में सोहेल और सीमा साथ में पोज देते नजर आए, जिससे फैंस के बीच हलचल तेज हो गई।
सोहेल और सीमा के फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या ये फिर से साथ आ रहे हैं? वहीं एक और यूजर ने हैरानी जताई। इनका तो तलाक हो गया था ना? इस ट्रिप के सामने आते ही लोगों की उम्मीदें और कयास भी शुरू हो गए हैं। कुछ फैंस को उम्मीद है कि शायद ये कपल फिर से अपने रिश्ते को एक मौका दे रहा है। हालांकि अब तक सोहेल या सीमा की तरफ से किसी तरह की रिएक्शन या स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें- टीवी की इस बहु से की गई थी घिनौनी डिमांड, एक्ट्रेस बोलीं- बेशर्मी की हदें पार…
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स के रिएलिटी शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में सीमा ने तलाक के बाद खुलासा किया था कि वो सिंगल नहीं हैं। उन्होंने बताया था कि वो एक बिजनेसमैन विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं। खास बात यह है कि सीमा की पहले सगाई भी विक्रम आहूजा से ही हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने घर से भागकर सोहेल से शादी की थी। तलाक के बाद भी सोहेल और सीमा के रिश्ते में सम्मान और दोस्ती बची हुई है।