स्मृति ईरानी क्योंकि सास... के लिए ले रही हैं मोटी फीस
टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो के अपकमिंग सीजन को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। जबकि शो में तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी सीजन 2 में भी नजर आएंगी। इसको लेकर भी खूब चर्चा हो रही है, इतना ही नहीं स्मृति ईरानी की फीस भी सुर्खियों में आ गई है। कहा जा रहा है कि उन्होंने शो के लिए तगड़ी फीस वसूल की है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की वजह से स्मृति ईरानी देशभर में जाना पहचाना नाम बन गई थी। घर-घर की महिलाएं तुलसी की चर्चा करती थी। तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था, तो वहीं स्मृति ईरानी के साथ अमर उपाध्याय भी क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
ये भी पढ़ें- ठग लाइफ से हाउसफुल 5 तक, जून में 6 बड़ी फिल्में हो रही रिलीज, ये रही लिस्ट
टीवी इंडस्ट्री में कुछ समय काम करने के बाद स्मृति ईरानी ने सक्रिय राजनीति का रुख किया और अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को पटखनी देने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर सांसद बन गई। कम उम्र की मंत्री बनने को लेकर भी उनकी खूब चर्चा हुई, लेकिन अब वह अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हार चुकी हैं और टीवी में वापसी करते हुए नजर आ रही हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मृति ईरानी को क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अपकमिंग सीजन में काम करने के लिए प्रतिदिन 14 लाख रुपए की फीस मिलने वाली है। यह खबर सुनकर लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं है, हालांकि फीस को लेकर मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में उन्हें कितनी फीस मिल रही है इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 14 लाख प्रतिदिन फीस की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।