सितारे जमीन पर, कुबेर या हाउसफुल 5 किसने मारी बाजी
मुंबई: बॉलीवुड और साउथ की बड़ी फिल्मों के बीच इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। आमिर खान की इमोशनल ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ जहां धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, वहीं साउथ की मल्टीस्टारर थ्रिलर ‘कुबेर’ ने शुरुआती दिनों में जबरदस्त धमाल मचाया। वहीं, अक्षय कुमार की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अब अपने तीसरे हफ्ते में रफ्तार खोती नजर आ रही है। आइए एक नजर डालते हैं तीनों फिल्मों की 26 जून 2025 तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर।
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, इस गुरुवार को 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 89.15 करोड़ रुपये हो गया है। आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की यह इमोशनल फिल्म दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शन बटोर रही है। पहले हफ्ते में फिल्म ने अच्छी कमाई की, और अब धीरे-धीरे यह 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, वीकडेज में ग्राफ थोड़ा गिरा है, लेकिन फिल्म की स्टोरी और परफॉर्मेंस लोगों को बांधे हुए हैं।
धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ साउथ में सुपरहिट हुई, लेकिन नॉर्थ में धीमा असर रहा। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने गुरुवार को 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 69 करोड़ हो गया है। धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना की स्टारकास्ट वाली यह थ्रिलर फिल्म साउथ इंडिया में जबरदस्त रिस्पॉन्स पा रही है। हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई घट गई है। यदि फिल्म की मौजूदा रफ्तार जारी रही तो अगले हफ्ते तक ये 100 करोड़ के करीब पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें- Squid Game Season 3 आज Netflix पर रिलीज, जानें भारत में कितने बजे होगा स्ट्रीम
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ तूफानी शुरुआत के बाद रफ्तार अब ठंडी पड़ गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इस गुरुवार को 0.85 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 180.60 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख समेत कुल 19 एक्टर्स वाली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने पहले हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कमाई की, लेकिन तीसरे हफ्ते में आकर फिल्म की गति काफी धीमी हो चुकी है। 200 करोड़ तक पहुंचना अब मुश्किल लग रहा है।