पति ऋषभ टंडन की मौत के बाद वाइफ ओलेस्या का छलका दर्द, बोलीं- 'तुम मुझे छोड़कर चले गए...
Olesya Tandon Post For Rishabh Tandon: सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon) उर्फ ‘फकीर’ अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 35 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुखद घटना 22 अक्टूबर को दिल्ली में तब हुई, जब वह दिवाली के मौके पर अपने परिवार से मिलने आए थे। उनकी अचानक मौत की खबर ने फैंस और पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। ऋषभ ने करीब 12 दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ का त्योहार मनाया था।
ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा (Olesya Nedobegova) के साथ रहते थे, जो रूस की रहने वाली हैं। एक इंटरव्यू में ऋषभ ने बताया था कि उनकी मुलाकात ओलेस्या से उज्बेकिस्तान में अचानक हुई थी, जहाँ वह उनकी डिजिटल सीरीज की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली और वे शादी के बंधन में बंध गए।
ऋषभ की पत्नी ओलेस्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके अकाउंट पर आखिरी पोस्ट पति के साथ करवा चौथ सेलिब्रेशन का था, जिसमें दोनो हसते-मुस्कुराते चाँद देखते हुए नजर आ रहे थे।
ये भी पढ़ें- Deewaniyat Day 2 Collection: ‘थामा’ को जोरदार टक्कर दे रही है ‘एक दीवाने की दीवानियत’
पति ऋषभ के निधन के बाद ओलेस्या नेडोबेगोवा ने उनके साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक बेहद भावुक नोट लिखा, जिसमें उनका दर्द साफ झलका। उन्होंने लिखा, “मुझे शब्द नहीं मिल रहे… तुम मुझे छोड़कर चले गए… मेरे प्यारे पति, दोस्त, साथी… मैं कसम खाती हूँ कि मैं तुम्हारे सारे सपने सच करूँगी… तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।”
ऋषभ का स्टेज नाम ‘फकीर’ था। उनके फेमस गानों में ‘कोई बात है’, ‘अजनबी शहर’, ‘ये आशिकी’, ‘चाँद तू’, ‘धू धू कर के’, और ‘फकीर की जुबानी’ शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने ‘फकीर- लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रसना: द रे ऑफ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनके संगीत और एक्टिंग को इंडस्ट्री में खूब सराहा गया था।