'फकीर' के नाम से मशहूर सिंगर ऋषभ टंडन ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल्ली में ली आखिरी सांस
Rishabh Tandon Death Heart Attack: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और अभिनेता ऋषभ टंडन (Rishabh Tandon) का अचानक निधन हो गया है। फैंस के बीच ‘फकीर’ के नाम से मशहूर ऋषभ ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ना बताया जा रहा है, जिसकी पुष्टि उनके एक करीबी दोस्त ने की है।
सिंगर के अचानक निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इस दुखद खबर को फैंस के साथ साझा किया। ऋषभ के करीबी दोस्त के मुताबिक, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। ऋषभ एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ संगीत के प्रति अपने गहरे प्रेम और शांत स्वभाव के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते थे।
ऋषभ के दोस्त ने बताया कि दिवंगत कलाकार को जानवरों से बेहद लगाव था। वह अपने मुंबई स्थित घर में कई बिल्लियां, कुत्ते और चिड़ियां रखते थे, जिससे उनका जानवरों के प्रति प्रेम साफ झलकता था। उनके निधन से न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि उनके पालतू जानवर भी मायूस होंगे।
ये भी पढ़ें- गुलशन कुमार हत्याकांड में नदीम था मास्टर माइंड, वकील का सनसनीखेज खुलासा
ऋषभ टंडन को उनके बेहतरीन गानों ने दुनियाभर में मशहूर किया। उनका गाना ‘फकीर’ उन बेहतरीन गानों में से एक है, जिसने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई और फैंस के बीच उन्हें ‘फकीर’ के नाम से जाना जाने लगा।
ऋषभ टंडन अपने निधन के समय कई गानों पर काम कर रहे थे, जो अब तक रिलीज़ नहीं हुए हैं। उनके अचानक चले जाने से उनकी ये अधूरी परियोजनाएं भी प्रभावित होंगी। उनके अन्य प्रसिद्ध गानों में ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की जुबानी’ जैसे गीत शामिल हैं। उनके आकस्मिक निधन ने इंडस्ट्री में एक खालीपन छोड़ दिया है। फैंस और इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।