मार्च 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में
Movie Releasing In March: मार्च 2025 में आधा दर्शन से अधिक फिल्में रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में सलमान खान की फिल्म सिकंदर, सूरज पंचोली की केसरी वीर, ईशा देओल की कमबैक वाली फिल्म तुमको मेरी कसम चर्चा में बनी हुई है। पवन कल्याण की भी एक फिल्म 28 मार्च को रिलीज होने वाली है। जॉन इब्राहिम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ की भी खूब चर्चा हो रही है। अभिषेक बच्चन ‘बी हैप्पी’ नाम की फिल्म लेकर सामने आ रहे हैं, उनकी आई वांट टू टॉक फिल्म की खूब प्रशंसा हुई थी, बी हैप्पी फिल्म की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
अभिषेक बच्चन के बी हैप्पी की बात अगर करें तो इस फिल्म में उन्होंने एकल पिता की भूमिका निभाई है। जिसकी जमकर तारीफ हो रही है, मलयालम भाषा में रिलीज हो चुकी फिल्म फुटेज का हिंदी वर्जन 7 मार्च को रिलीज होगा, यह फिल्म भी चर्चा में बनी हुई है। ऐतिहासिक फिल्म केसरी वीर भी सुर्खियों में बनी हुई है, सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की यह फिल्म धार्मिक मुद्दे को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। मार्च में रिलीज होने वाली फिल्मों में कॉमेडी फिल्म का भी नाम शामिल है। पिंटू की पप्पी फिल्म सुर्खियों में है, जिसमें सुशांत थमके और जान्या जोशी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, ये फिल्म भी मार्च में ही रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें- सिंगल फादर बन अभिषेक बच्चन ने जीता पिता का दिल, फिल्म बी हैप्पी पर अमिताभ ने जताया गर्व
मार्च 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में
– नादानियां: लव स्टोरी है, इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म में ख़ुशी कपूर भी नजर आएंगी। रिलीज डेट: 7 मार्च, 2025
– फुटेज: यह फिल्म पहले मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी और अब इसका हिंदी वर्जन मार्च में रिलीज होगा। रिलीज डेट: 7 मार्च, 2025
– राक्षस: यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रज्वल देवराज और सोनल मोंटेरियो मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिलीज डेट: 7 मार्च, 2025
– बी हैप्पी: अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सिंगल फादर की कहानी पर आधारित है। रिलीज डेट: 14 मार्च, 2025
– केसरी वीर: इस ऐतिहासिक फिल्म में सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी अहम भूमिका में हैं। रिलीज डेट: 14 मार्च, 2025
– द डिप्लोमैट: यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। रिलीज डेट: 14 मार्च, 2025
– तुमको मेरी कसम: इस फिल्म में अनुपम खेर और ईशा देओल हैं कहानी कोर्ट रूम ड्रामा है। रिलीज डेट: 21 मार्च, 2025
– पिंटू की पप्पी: यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सुशांत थमके और जान्या जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। रिलीज डेट: 21 मार्च, 2025
– हरि हरा वीरा मल्लू: यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं। रिलीज डेट: 28 मार्च, 2025
– सिकंदर: यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। रिलीज डेट: 28 मार्च, 2025