रिलीज होने से पहले सलमान खान की सिकंदर ने की छप्परफाड़ कमाई
Sikandar Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है, फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बजट लगभग वसूल कर लिया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना कि यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली है। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने को तैयार है। खबर के मुताबिक फिल्म ने रिलीज होने से पहले बजट का 80 फीसदी वसूल कर लिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज होने से पहले यह कमाई कहां से की है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नॉन थिएट्रिकल रिवेन्यू की वजह से निर्माता को सिकंदर का 90 फीसदी बजट वसूलने में मदद मिली है। थिएट्रिकल बिजनेस के आधार पर यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ रुपए का है, जबकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब करीब 180 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस कमाई में एडवांस बुकिंग के कारोबार को भी नहीं जोड़ा गया है। उसे जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा बजट के पार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Mookuthi Amman 2: एक महीने से उपवास कर रही हैं नयनतारा, मुकुथी अम्मन 2 के लिए की तपस्या
रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपए में जी को बेचे गए हैं, जबकि इसका म्यूजिकल राइट्स 30 करोड़ में बिका है। इसके अलावा इसका डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ के बेस प्राइस पर हासिल किया है लेकिन नियम के मुताबिक अगर सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ की कमाई करती है। तो ओटीटी राइट्स कीमत बढ़कर 100 करोड़ हो जाएगी। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि ओटीटी राइट्स के 100 करोड़ सिकंदर फिल्म को मिल सकते हैं। क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कुल मिलाकर नॉन थिएट्रिकल रिवेन्यू 180 करोड़ के आसपास हो गया है। विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चल रही है, उसके आंकड़े को यहां जोड़ा नहीं गया है।