परम सुंदरी: सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए चुनौतीपूर्ण थी हाथियों के साथ शूटिंग
Param Sundari: फिल्मों में असली जानवरों के साथ शूटिंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह हर बार चुनौतियों से भरा होता है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में असली जानवरों के साथ शूटिंग के दृश्यों को दिखाया गया है और दर्शक उसे काफी पसंद भी करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ उनका एक रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है। भीगी साड़ी सॉन्ग के अलावा अब उनकी हाथियों के साथ शूटिंग को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। परम सुंदरी फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विशालकाय हाथियों के साथ शूटिंग में हिस्सा लिया।
फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म देश के साउथ और नॉर्थ के अलग-अलग कल्चर को दिखाती एक फिल्म है। इसमें साउथ इंडियन लड़की सुंदरी और नॉर्थ इंडियन लड़के परम की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की ओपनिंग लेगी वॉर 2! जानें कितना है बजट क्या है भविष्यवाणी
बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए ‘परम’ का किरदार निभाना उनके साहस और सहनशक्ति की असली परीक्षा साबित हुआ। किरदार में ढलने के लिए अभिनेता ने प्राचीन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की कड़ी ट्रेनिंग ली, जिसमें कठिन मूव्स और भरपूर शारीरिक तैयारी के साथ अनुशासन की जरूरत थी।
इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने फिल्म में विशालकाय हाथियों के साथ भी भव्य सीक्वेंस शूट किए जो उनके लिए रोमांचक होने के साथ-साथ अप्रत्याशित चुनौतियों से भरा अनुभव रहा। इन शानदार जानवरों के बीच एक्शन से भरपूर दृश्य फिल्माना उनके अभिनय में एक अलग ही परत जोड़ देता है।
ट्रेलर में दिखी इन झलकियों ने पहले ही दर्शकों को फिल्म के पैमाने, प्रामाणिकता और मेहनत से प्रभावित कर दिया है। तुषार जलोटा के निर्देशन और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स के निर्माण में बनी ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।