मेफेड्रोन ड्रग्स मामले में सिद्धांत कपूर और ओरी को ANC ने पूछताछ के लिए बुलाया, 25-26 नवंबर को होंगे पेश
Siddhanth Kapoor: महाराष्ट्र के सांगली में पकड़े गए 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर को समन जारी किया है। उन्हें 25 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, सिद्धांत कपूर को गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आई जानकारियों को सत्यापित करने के लिए तलब किया गया है। यह मामला एक अवैध मेफेड्रोन निर्माण फैक्ट्री के भंडाफोड़ से जुड़ा है, जहां मार्च 2024 में 126 किलो से अधिक मेफेड्रोन बरामद किया गया था।
एएनसी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामाणी उर्फ ओरी को भी दोबारा समन जारी किया है। ओरी को 26 नवंबर को एएनसी की घाटकोपर यूनिट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- क्या होता है आइडेंटिटी थेफ्ट स्कैम? अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक हुए शिकार
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सलीम और मोहम्मद सोहेल शेख ने दावा किया था कि वे मुंबई और दुबई में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों का आयोजन करते थे। इन पार्टियों में कई नामचीन चेहरे शामिल होते थे और वहीं ड्रग्स की सप्लाई होती थी।
इस पूरे मामले की जड़ें एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी हैं:
ड्रग्स की बरामदगी: मार्च 2024 में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक अवैध मेफेड्रोन निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। यहां से बरामद 126 किलो से अधिक मेफेड्रोन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
माफिया कनेक्शन: शुरूआती जांच से पता चला कि यह अवैध फैक्ट्री ड्रग्स माफिया सलीम डोला और उसके बेटे ताहिर डोला से जुड़ी हुई थी, जो भारत और विदेशों में तस्करी करते थे। ताहिर डोला को दुबई से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया।
सेलिब्रिटी कनेक्शन: ताहिर डोला और बाद में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मोहम्मद सोहेल शेख ने पूछताछ में कई हाई-प्रोफाइल पार्टियों का विवरण दिया। शेख ने दावा किया कि इन पार्टियों में श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, ओरी, नोरा फतेही, हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर, और फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान सहित कई नाम शामिल होते थे।
शेख ने दावा किया कि इन पार्टियों में मेफेड्रोन की सप्लाई की जाती थी। हालांकि, पुलिस इन सभी दावों की जांच कर रही है और अभी तक किसी सेलिब्रिटी पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। ओरी और सिद्धांत कपूर को समन भी इसी फैक्ट-चेकिंग प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है ताकि आरोपियों के दावों की सत्यता स्थापित की जा सके।