कालीमन्नू फिल्म में था श्वेता मेनन की डिलीवरी का असली सीन
Shwetha Menon Birthday Special: श्वेता मेनन का जन्म 23 अप्रैल 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था। वह आज अपना 51वां में जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘बंधन’ में ‘जैकी श्रॉफ’ के साथ काम किया था। इस फिल्म में ‘सलमान खान’ ने भी अहम भूमिका निभाई थी। श्वेता मेनन ‘आमिर खान’ और अजय देवगन की फिल्म ‘इश्क’ में भी नजर आई थी। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने साउथ की ढेरों फिल्मों में काम किया। साउथ की ही एक फिल्म ‘कालीमन्नू’ के लिए उन्होंने असली डिलीवरी सीन शूट करवाया था, जिसकी वजह से श्वेता मेनन चर्चा में आ गई थी।
2013 में रिलीज हुई फिल्म कालीमन्नू के एक सीन के लिए श्वेता मेनन के किरदार की डिलीवरी को दिखाना था और उस समय संयोग से श्वेता मेनन 5 महीने की गर्भवती थी। डायरेक्टर ने इच्छा जताई कि वह फिल्म के लिए असली डिलीवरी सीन को शूट करना चाहते हैं। श्वेता भी इसके लिए तैयार हो गई डायरेक्टर ने करीब 4 महीने तक इंतजार किया और डिलीवरी के वक्त शूटिंग सेट पर ही तीन कैमरे लगाए गए। डिलीवरी की पूरी व्यवस्था बनाई गई। असली डिलीवरी सीन को शूट किया गया। जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म में असली डिलीवरी सीन को देखकर लोग दंग रह गए। इस फिल्म की देश और दुनिया भर में चर्चा हुई थी।
ये भी पढ़ें- दो शादियां कर चुके हैं मनोज वाजपेयी, पहली पत्नी से तलाक के 11 साल बाद शबाना रजा से की शादी
डिलीवरी के दौरान श्वेता ने बेटी को जन्म दिया था। श्वेता के इस फैसले में उनके पति श्रीवाल्सन मेनन ने उनका साथ दिया था। फिल्म की शूटिंग को करीब 4 महीने तक रोका गया था ताकि असली डिलीवरी सीन को शूट किया जा सके। फिल्म देखने के बाद दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने इस फैसले की तारीफ की तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की। श्वेता मेनन एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने यह सब कुछ पैसे के लिए नहीं किया, बल्कि वह महिलाओं को प्रसूति के दौरान होने वाली समस्याओं को सभी के सामने लाना चाहती थी।