
श्रुति हासन ने शेयर किया अपना पहला रॉ म्यूजिक वीडियो
Shruti Haasan First Raw Music Video: साउथ और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और सिंगर श्रुति हासन ने हाल ही में अपना पहला रॉ म्यूजिक वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही अपने अनुभवों को भी फैंस के साथ साझा किया। श्रुति ने बताया कि किसी कलाकार के रूप में शुरुआत करना कितना चुनौतीपूर्ण होता है और पर्दे के पीछे कितनी मेहनत और समर्पण लगता है।
श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं यह गाना कभी शेयर नहीं करती अगर वह खूबसूरत शाम न होती। हमें हजारों लोगों के सामने परफॉर्म करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उस तालियों से पहले का सन्नाटा ही कला और कलाकार के मिलन की असली जगह होती है।” उन्होंने इस मौके को अपने करियर की शुरुआती यात्रा की याद दिलाने वाला बताया।
श्रुति ने आगे बताया कि यह वीडियो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान रिकॉर्ड किया था और इसे म्यूजिशियन करन पारीख को भेजा था। उन्होंने कहा कि जब मैं वाराणसी के लिए इस बेहतरीन ट्रैक को रिकॉर्ड कर रही थी, तो म्यूजिशियन काला भैरवा ने कहा कि मुझे आपका गाना ‘एज’ बहुत पसंद है और एक स्वतंत्र संगीतकार के तौर पर यह मेरे लिए बहुत मायने रखती है। अब कभी भी मेरी किस्मत आगे जाकर चमकेगी तो यह वीडियो मुझे मेरी शुरुआत की याद दिलाएगा।
श्रुति ने अपने पोस्ट में उन सभी संगीतकारों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी इस जर्नी में उनका साथ दिया। उन्होंने यह भी बताया कि यह अनुभव उन्हें केवल सिंगिंग में ही नहीं बल्कि कलाकार के रूप में खुद को साबित करने में भी प्रेरित करता है। बता दें कि श्रुति हासन ने एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘वाराणसी’ के गाने में अपनी आवाज दी है। इस गाने के संगीत के लिए उन्होंने मशहूर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी के साथ काम किया। फिलहाल इस गाने का सिर्फ ऑडियो रिलीज हुआ है, लेकिन फैंस ने श्रुति के सिंगिंग टैलेंट की खूब तारीफ की है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 19: प्रणीत मोरे ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ का किया मजेदार खुलासा
साथ ही फिल्म का पोस्टर भी हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें महेश बाबू बैल पर सवार और हाथ में त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का भी पहला लुक सामने आ चुका है, लेकिन अभी उनका लुक वाला टीजर रिलीज होना बाकी है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और यह साल 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। श्रुति हासन का यह पहला म्यूजिक वीडियो उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा साबित हो रहा है।






