
प्रणीत मोरे ने रोहित शेट्टी की ‘दिलवाले’ का किया मजेदार खुलासा
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार हमेशा से ही प्रतियोगियों के लिए रोमांचक और दर्शकों के लिए मनोरंजक साबित होता रहा है। इस बार शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने प्रतियोगियों के साथ कई मजेदार पल साझा किए। खासतौर पर स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया, जिससे शो के माहौल में हंसी और मस्ती का तड़का लग गया।
प्रोमो में देखा गया कि रोहित शेट्टी ने प्रणीत मोरे से कहा कि मेरे बारे में आप अभी स्टैंडअप कर लीजिए। इस पर प्रणीत ने हंसते हुए जवाब दिया कि रोहित सर बहुत टैलेंटेड हैं। वो खतरों के खिलाड़ी शो के होस्ट के रूप में बिल्कुल फिट दिखते हैं। वो चलती गाड़ी से कूद जाते हैं, जो सबसे बड़ा खतरा है। यह बात सुन सभी प्रतियोगी और रोहित शेट्टी खुद हंस पड़े।
इसके बाद प्रणीत ने फिल्म ‘दिलवाले’ के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रोहित शेट्टी ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस पर रोहित ने हंसते हुए कहा कि 100 नहीं, 150 करोड़। प्रणीत ने आगे मजाकिया अंदाज में बताया कि रोहित की फिल्मों के सेट पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त रहती है कि वे खुद पुलिस की गाड़ियों की चेकिंग करते हैं। यह सुनकर रोहित शेट्टी और सभी प्रतियोगी ठहाके मारकर हंस पड़े।
फिल्म ‘दिलवाले’ में रोहित शेट्टी ने निर्देशक और निर्माता दोनों की जिम्मेदारी निभाई थी। यह फिल्म शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। प्रणीत के मजेदार खुलासे ने इस फिल्म से जुड़ी मजेदार बातों को दर्शकों के सामने पेश किया। वहीं, वीकेंड के वार में घर से बाहर होने वाले प्रतियोगी का फैसला भी फैंस के लिए रोमांचक रहेगा।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने कामिनी कौशल के निधन पर जताया गहरा दुख, बोले- एक-एक करके सभी हमें…
इस समय शो में अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, शहबाज, मालती चाहर, अशनूर, कुनिका सदानंद, फरहाना और प्रणीत मोरे बचे हैं। यह देखा जाना बाकी है कि इस बार कौन प्रतियोगी घर छोड़ने वाला है। बिग बॉस 19 के इस एपिसोड ने एक बार फिर प्रतियोगियों की हाजिरजवाबी और रोहित शेट्टी की मजेदार टिप्पणियों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।






