
श्रुति हासन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Shruti Haasan Birthday Special Story: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और मशहूर एक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन सिंगर और म्यूज़िशियन भी हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टार किड होने के बावजूद श्रुति ने बचपन में अपनी पहचान छुपाकर एक सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश की थी। अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर श्रुति हासन से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा एक बार फिर चर्चा में है।
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता कमल हासन उस दौर में साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक थे, जबकि मां सारिका भी टॉप हीरोइनों में शुमार थीं। श्रुति का जन्म माता-पिता की शादी से पहले हुआ था, क्योंकि उस समय कमल हासन और सारिका लिव-इन रिलेशनशिप में थे। बाद में साल 1988 में दोनों ने शादी की। श्रुति की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के एक स्कूल से हुई।
हालांकि, स्टार पैरेंट्स की बेटी होने के बावजूद श्रुति स्कूल में अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती थीं। खुद श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह नहीं चाहती थीं कि टीचर्स या दोस्त उन्हें कमल हासन की बेटी होने की वजह से अलग नजर से देखें या स्पेशल ट्रीटमेंट दें। इसी वजह से उन्होंने स्कूल में अपना नाम बदल लिया था। श्रुति हासन स्कूल में ‘पूजा रामचंद्रन’ के नाम से जाया करती थीं। इस नाम के जरिए वह एक आम स्टूडेंट की तरह रहना चाहती थीं और अपनी पहचान खुद बनाना चाहती थीं।
श्रुति ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया से नाता जोड़ लिया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने अपने पिता की फिल्म ‘हे राम’ में छोटा सा रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी। एक्टिंग के साथ-साथ म्यूजिक में उनकी गहरी रुचि रही है। साल 2009 में उन्होंने अपना म्यूजिक बैंड ‘द एक्सट्रामेंटल्स’ भी बनाया।
ये भी पढ़ें- Varun Dhawan Mumbai Metro: वरुण धवन पर नहीं लगा कोई जुर्माना, टीम ने अफवाहों पर दी सफाई
फिल्मी करियर की बात करें तो श्रुति हासन ने साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई। तेलुगू फिल्म ‘अनागनागा ओ धीरूडू’ और तमिल फिल्म ‘7ओम अरिवु’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। इन फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में ‘रॉकी हैंडसम’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में काम किया।






