श्रिया पिलगांवकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shriya Pilgaonkar Upcoming Projects: मिर्जापुर और द ब्रोकन न्यूज जैसी चर्चित वेब सीरीज से पहचान बना चुकीं अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर के लिए यह साल बेहद खास साबित होने वाला है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रिया अब फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इस साल उनके पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स लाइनअप में हैं, जिनमें प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म ‘हैवान’ सबसे ज्यादा चर्चा में है।
श्रिया सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं रहीं। वह हमेशा नई चीजें सीखने और खुद को निखारने में विश्वास रखती हैं। अभिनय के साथ-साथ उन्हें गायिकी का शौक है, स्कूल के दिनों में वह तैराकी में मेडल भी जीत चुकी हैं और उन्होंने जापानी भाषा तक सीखी है। श्रिया मानती हैं कि एक कलाकार के लिए खुद को लगातार अपडेट करते रहना बेहद जरूरी है।
श्रिया कहती हैं कि उनके माता-पिता, अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर और अभिनेता सचिन पिलगांवकर, उनके लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने देखा कि उनके माता-पिता ने कभी सीखना बंद नहीं किया और यही आदत उन्हें भी विरासत में मिली। पढ़ाई के साथ-साथ डांस, सिंगिंग, थिएटर और लेखन में रुचि रखने वाली श्रिया का फोकस अब पूरी तरह अभिनय पर है।
वह मानती हैं कि जैसे योग शरीर को मजबूत बनाता है, वैसे ही कलाकार को अपनी स्किल्स पर भी लगातार काम करना चाहिए। अलग-अलग भाषाओं और बोलचाल की शैली सीखने से कलाकार के काम में गहराई आती है। श्रिया को विभिन्न भाषाओं में काम करना पसंद है और वह पहले ‘हाथी मेरे साथी’ में तमिल और तेलुगु भाषा में भी अभिनय कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- 2026 में टीवी पर होगा बड़ा धमाका, नए सीरियल्स और रिएलिटी शोज से हिलेगी टीआरपी की दुनिया
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए श्रिया बताती हैं कि इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज होंगी पहली ‘हैवान’, दूसरी ‘मिर्जापुर: द फिल्म’, और तीसरी एक ऐसी फिल्म है, जिसके बारे में वह फिलहाल खुलासा नहीं कर सकतीं। वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ के लिए मिली तारीफ ने उन्हें और ज्यादा आत्मविश्वास दिया है।
फिल्म ‘हैवान’ में अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन के साथ काम करने को श्रिया अपने करियर का अहम मौका मानती हैं। उनका कहना है कि वह सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि ऐसा काम करना चाहती हैं जिसे लोग सालों बाद भी याद रखें। श्रिया की नजर तात्कालिक सफलता पर नहीं, बल्कि लंबे और मजबूत करियर पर है यही सोच उन्हें इंडस्ट्री में अलग बनाती है।