मुंबई: पर्दे के अटल बिहारी वाजपेयी ने स्क्रीन की इंदिरा गांधी की तारीफ की है। असल राजनीति में ऐसा मौका कम ही देखने को मिला, जब इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की हो लेकिन रियल लाइफ में श्रेयस तलपड़े ने कंगना रनौत की तारीफ की है और बताया है कि उनके साथ काम करने का श्रेयस तलपड़े का अनुभव कैसा रहा। इतना ही नहीं श्रेयस तलपड़े ने यह भी बताया है कि कंगना रनौत के भीतर एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर क्या-क्या खूबियां हैं।
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी थी। दरअसल इस फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर यह दावा किया गया था कि यह एक समुदाय को भड़काने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। आखिरकार फिल्म को सर्टिफिकेट मिल गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड जीतने के बाद यूपी में हुई थी आलोचना
श्रेयस तलपड़े ने ताजा इंटरव्यू में कंगना रनौत के साथ काम करने के अपने अनुभव को बेहतरीन अनुभव बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंगना न सिर्फ एक अच्छी एक्टर हैं बल्कि वह अच्छी डायरेक्टर भी हैं उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला है और वह आगे भी उनके साथ काम करना चाहते हैं।
इस दौरान श्रेयस तलपड़े ने यह भी बताया कि जिस तरह से उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं, वह उनके टैलेंट और उनके काम के प्रति जज्बे को दर्शाता है। इतना ही नहीं तलपड़े नहीं यह भी कहा कि इंदिरा गांधी के रोल के लिए वह बिल्कुल परफेक्ट थी और शायद ही उनसे बेहतर इस रोल में कोई और किरदार को निभा पाता। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि श्रेयस तलपड़े कंगना रनौत की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। इमरजेंसी फिल्म 1975 से 77 के दौरान लगे आपातकाल के ऊपर आधारित है। जब आम जनता और प्रेस का अधिकार छीन लिया गया था। इस फिल्म में मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।