एडिन रोस और श्रेयस अय्यर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम ने फाइनल तक का दमदार सफर तय किया, लेकिन खिताब से सिर्फ 6 रन दूर रह गई। भले ही टीम मैच हार गई, लेकिन अय्यर के जुझारूपन और लीडरशिप की जमकर तारीफ हो रही है। इसी बीच उनकी एक महिला फैन की दीवानगी ने सबका ध्यान खींचा है।
दरअसल, यह महिला कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस 18’ फेम मॉडल और एक्ट्रेस एडिन रोस हैं, जो श्रेयस अय्यर को लेकर अपने जज्बातों को खुलेआम बयां कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान एडिन ने कहा कि उनका अय्यर के लिए प्यार एक आम क्रश से कहीं ज्यादा गहरा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि, “मैं तो पहले ही उनसे शादी कर चुकी हूं, बस अब आधिकारिक ऐलान बाकी है। मैं मानती हूं कि मैं उनके बच्चों की मां हूं।”
एडिन की ये बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन एडिन के बोल्ड और बेबाक अंदाज ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है।
कौन हैं एडिन रोस ?
एडिन रोस का नाम पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है। दुबई में जन्मी और पली-बढ़ी एडिन साल 2020 में भारत आई थीं और बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें फिल्मों में भी मौके मिलने लगे। उन्होंने रवि तेजा की फिल्म ‘रावणसुरा’ में काम किया और साथ ही तमिल पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘LIK – लव इंश्योरेंस कंपनी’ का भी हिस्सा बनीं।
ये भी पढ़ें- ईद के मौके पर अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने एक-दूजे पर लुटाया प्यार, ट्रेडिशनल लुक ने जीता फैंस का दिल
बिग बॉस 18 में आ चुकी हैं नजर
लेकिन असली पहचान उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से मिली, जहां उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली और आते ही धमाल मचा दिया। उनका बेबाक रवैया और ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रेयस अय्यर इस दिलचस्प ‘प्रेम प्रस्ताव’ पर कोई रिएक्शन देते हैं या नहीं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर एडिन की इस कंफेशन ने फैंस को जरूर चौंका दिया है।