जेलर 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rajinikanth Upcoming Movie: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म कुली के जरिए शानदार कमबैक किया है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों के बीच गजब का क्रेज पैदा किया है और यही वजह है कि कूली बॉक्स ऑफिस पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। थिएटर्स में हाउसफुल शोज और दर्शकों की तालियों से यह साफ हो गया है कि थलाइवा का जादू आज भी बरकरार है।
फैंस के मन में अब यह सवाल है कि रजनीकांत की अगली फिल्म कौन सी होगी। रिपोर्ट्स और मेकर्स की घोषणाओं के मुताबिक, सुपरस्टार अब एक बार फिर अपने दमदार किरदार के साथ लौटने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म का नाम है जेलर 2, जिसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही हो चुकी है।
निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इसका कारण है 2023 में रिलीज हुई जेलर की सफलता। उस फिल्म ने अपनी कहानी, शानदार एक्शन और रजनीकांत के दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। जेलर ने न केवल क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू हासिल किए, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर 606 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन करके ब्लॉकबस्टर बन गई।
इसी सफलता की वजह से इसके सीक्वल जेलर 2 की मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई।
हालांकि जेलर 2 की कहानी और रिलीज डेट को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह मूवी 2026 में रिलीज हो सकती है। एक बार फिर रजनीकांत इसमें रिटायर्ड जेलर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो एक्शन और इमोशंस से भरपूर होगी।
ये भी पढ़ें- भाई की मौत के बाद लगा अस्पताल जाने पर बैन, कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं खुद घर में जन्मी
आपको बता दें, रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज हमेशा ही अलग स्तर पर होता है। कुली की हाइप के बाद फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है उस पल का, जब रजनीकांत फिर से बड़े पर्दे पर अपने करिश्माई अंदाज से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएंगे। हालांकि, अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई कुली ने महज चार दिन में 194.5 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है।