सुपरमैन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Superman Kiss Scene: डीसी कॉमिक्स की मोस्ट अवटेड फिल्म सुपरमैन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म जहां दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स बटोर रही है, वहीं भारत में रिलीज के बाद कुछ विवादों में भी घिर गई है।
दरअसल, भारतीय दर्शक फिल्म से एक अहम सीन के हटाए जाने को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं। जेम्स गन द्वारा निर्देशित इस फिल्म सुपरमैन में डेविड कोरेन्सवेट और राहेल ब्रोसनाहन के बीच एक 33 सेकंड का रोमांटिक किसिंग सीन था, जिसे भारत में रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड (CBFC) ने हटा दिया। यह निर्णय भारतीय फैंस को रास नहीं आया, और सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना शुरू हो गई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी, जो ‘स्कैम 1992’ और ‘चुप’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, इस फैसले से खासा नाराज हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें बताया गया था कि CBFC ने फिल्म से सेंशुअल सीन हटा दिया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रेया ने लिखा, “यह क्या बकवास है?” उन्होंने आगे लिखा, “वे चाहते हैं कि हम सिनेमाघरों में जाएं। चाहते हैं कि हम पायरेसी बंद करें। लेकिन जब थिएटर का अनुभव ही खराब कर दिया जाए, तो लोग क्यों आएंगे?”
श्रेया ने कहा कि अब दर्शकों को खुद तय करने देना चाहिए कि वे क्या देखना चाहते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “हम अपने पैसे और समय का क्या करें, यह हम पर छोड़ दीजिए।”
एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, “CBFC जैसे बर्ताव कर रहा है, मानो हम छोटे बच्चे हों। बाद में यही लोग दर्शकों को दोष देते हैं कि वो सिनेमाघरों से दूर हो गए हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब थिएटर का अनुभव खराब किया जाएगा, तो जाहिर है लोग ओटीटी या टीवी की ओर रुख करेंगे, भले ही वहां कंटेंट कमजोर हो।
ये भी पढ़ें- 3 साल इंतजार, CBFC ने नहीं दिया जवाब, ‘LAC बैटल ऑफ गलवान’ पर डायरेक्टर का खुलासा
श्रेया धनवंतरी की बात करें, तो श्रेया धनवंतरी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। साल 2019 में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला और वह फिर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज द फैमिली मैन में जोया की भूमिका निभाई निभाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद में साल 2020 में सोनी लिव की वेब सीरीज स्कैम 1992 में पत्रकार सुचेता दलाल के किरदार को प्ले किया।