श्रद्धा कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shraddha Kapoor Biopic Eetha Movie: हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर अब एक ऐसे किरदार में नजर आने वाली हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक उन्हें एक नए अंदाज में देखेंगे। बीते साल ‘स्त्री 2’ के जरिए दर्शकों को हंसाने और डराने वाली श्रद्धा अब एक गंभीर और प्रेरणादायक भूमिका में दिखेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।
यह प्रोजेक्ट एक बायोपिक फिल्म ‘ईथा’ है, जो महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और श्रद्धा इसमें विठाबाई का दमदार किरदार निभा रही हैं।
विठाबाई नारायणगांवकर उस दौर की जानी-मानी कलाकार थीं, जब समाज में महिलाओं के लिए अपनी कला को खुले तौर पर प्रस्तुत करना आसान नहीं था। तमाशा और लावणी की दुनिया में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी मेहनत, लगन और जुनून से दर्शकों के दिलों पर राज किया। उन्हें ‘तमाशा साम्राज्ञी’ यानी तमाशा की महारानी कहा जाता था। श्रद्धा कपूर इस फिल्म में उनके संघर्ष, जज्बे और कला के प्रति समर्पण की कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करती नजर आएंगी।
फिल्म ‘ईथा’ श्रद्धा कपूर के करियर की एक अहम फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि यह पहली बार है जब वह किसी बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। श्रद्धा के करीबियों के मुताबिक, वह इस रोल को बेहद चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक मानती हैं। किरदार की तैयारी के लिए उन्होंने लावणी डांस और मराठी लोक संस्कृति पर खास ट्रेनिंग भी ली है।
वहीं, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के लिए भी यह फिल्म एक नया प्रयोग होगी। इससे पहले उन्होंने ‘लुका छुपी’, ‘मिमी’ और ‘छावा’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। ‘छावा’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब वह श्रद्धा के साथ एक और सशक्त कहानी लेकर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Top 10 List: नंबर 1 कौन ? गौरव खन्ना की धमाकेदार एंट्री, फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर
हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर के सामने आने के बाद श्रद्धा के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, जो उन्हें एक नए अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।