
श्रद्धा कपूर, एकता कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेज में शामिल हो गई हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि वो अब बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रही हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्रद्धा कपूर को एकता कपूर और ‘तुम्बाड’ फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की अगली थ्रिलर फिल्म के लिए साइन किया गया है।
हालांकि, अब खबरें सामने आ रही हैं कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। कहा जा रहा है कि श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस की मांग की थी, जिससे मेकर्स का बजट बिगड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने करीब 17 करोड़ रुपये की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था।
डायरेक्टर ने किया इन अफवाहों पर रिएक्ट
इस बीच, सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर के फिल्म से बाहर होने की खबरें तेजी से वायरल होने लगीं। इसी को लेकर फिल्म के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे ने 19 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, “फिलहाल जो भी मीडिया में अफवाहें चल रही हैं, उन पर यकीन न करें। हम सही समय पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। धन्यवाद।”
हालांकि, राही ने अपने इस पोस्ट में न तो श्रद्धा के फिल्म से बाहर होने की बात को स्वीकार किया और न ही उसका खंडन किया।
माना जा रहा है कि अगर श्रद्धा फिल्म से बाहर हो चुकी हैं, तो मेकर्स अब किसी दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, श्रद्धा कपूर भूषण कुमार, दिनेश विजान और बोनी कपूर जैसे बड़े निर्माताओं के साथ कुछ स्क्रिप्ट्स पर बातचीत कर रही हैं और जल्द ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Hera Pheri 3 से बाहर होने के बाद कानूनी पचड़े में फंसे परेश रावल, अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस
नई एक्ट्रेस की कर रहे हैं तलाश!
हालांकि, श्रद्धा कपूर के फिल्म छोड़ने के बाद अब प्रोडक्शन हाउस दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहा है। वहीं, श्रद्धा कई जाने-माने डायरेक्टर्स दिनेश विजान, भूषण कुमार और बोनी कपूर के साथ स्क्रिप्ट पर बात कर रही हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दो महीनों में वो अपकमिंग मूवी का ऐलान कर सकती हैं।
फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि श्रद्धा कपूर ‘स्त्री’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘स्त्री 3’ में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर ने फैंस को एक बार फिर उत्साहित कर दिया है।






