अक्षय कुमार और परेश रावल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘बाबू राव’ के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता परेश रावल को आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इस बीच लंबे वक्त से वह ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने थे। लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया था कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे।
हालांकि, जैसे ही ये खबर सामने आई, फैंस काफी निराश हो गए। लेकिन अब मामला और बढ़ गया है क्योंकि फिल्म के निर्माता यानि अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से अचानक खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी और एडवांस फीस भी ले ली थी। सूत्रों के अनुसार, परेश रावल ने बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उनकी सभी मांगें भी पूरी की गई थीं। इतना ही नहीं, उन्हें उनकी मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा फीस दी गई थी। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म बीच में छोड़ दी।
इस फैसले से मेकर्स को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी और अनाउंसमेंट वीडियो की शूटिंग पर भी लाखों रुपये खर्च किए जा चुके थे। परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से शूटिंग रुक गई और करोड़ों का नुकसान हो गया।
ऐसे में फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजते हुए 25 करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की है। हैरानी की बात यह है कि अपने 35 साल लंबे करियर में अक्षय ने पहली बार किसी के खिलाफ लीगल ऐक्शन लिया है।
ये भी पढ़ें- ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ से शब्बीर अहलूवालिया की दमदार वापसी, एक्टर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन का किया खुलासा
परेश रावल ने पोस्ट कर कही थी ये बात
आपको बता दें, पहले ऐसी खबरें थीं कि परेश रावल और मेकर्स के बीच ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ थे, लेकिन परेश रावल ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वे किसी और निजी कारण से फिल्म से अलग हुए हैं।
मेकर्स का कहना है कि फिल्म से परेश रावल का इस तरह हट जाना पूरी तरह अनप्रोफेशनल और अनुचित है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भइया की जगह कौन लेता है।