'बॉर्डर 2' की शुरू हुई शूटिंग(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: 1997 की ब्लॉकबस्टर हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ को लेकर काफी वक्त से बज बना हुआ है। लेकिन फैंस इस फिल्म के पार्ट 2 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म दर्शकों के इंतजार पर मुहर लगा दी है। हाल ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करते हुए ये भी बता दिया है कि सनी देओल की मच अवटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की आधिकारिक तौर पर शूटिंग शुरू हो गई है।
दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें एक क्लैपबोर्ड दिखाया गया था जो शूटिंग शुरू होने का संकेत मिला है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “बॉर्डर 2 के लिए कैमरे चल रहे हैं! सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ, यह अनुराग सिंह निर्देशित, सिनेमाई दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा संचालित, पहले कभी नहीं देखी गई एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करती है। आप अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं, बॉर्डर 2 (23 जनवरी, 2026) को सिनेमाघरों में आएगी!”
ये सितारे एक साथ आएंगे नजर
आपको बता दें, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बेहद ही जबरदस्त होगी। क्योंकि इसमें सनी देओल अपनी शानदार भूमिका को दोहराते हुए, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार कलाकारों की टोली के नाम शामिल है।
इससे पहले जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित मूल फिल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई थी, जिसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था, और दर्शकों को सुनील शेट्टी द्वारा BSF अधिकारी भैरव सिंह के किरदार जैसे अविस्मरणीय किरदारों से परिचित कराया गया था। सीक्वल के विकास में एक खास पल अहान शेट्टी की कास्टिंग है, जो अपने पिता सुनील शेट्टी के किरदार में नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं इस फिल्म में अहान शेट्टी और सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है, जबकि अनुराग सिंह ने निर्देशन की बागडोर संभाली है। ‘बॉर्डर 2’ में धमाकेदार एक्शन, मनोरंजक ड्रामा और देशभक्ति की अटूट भावना का मिश्रण देखने को मिलेगा। अब बस फैंस जो बेसब्री से सीक्वल की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं वह 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।