बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Border 2 Box Office Collection: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और इसी जज्बे को बड़े पर्दे पर मजबूती से पेश करती नजर आई सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’। 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल कर रही है।
फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दमदार एक्शन, इमोशनल सीन्स और देशभक्ति से भरपूर डायलॉग्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग से लेकर रिलीज के बाद तक कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता नजर आ रहा है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन शानदार 30 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 54.5 करोड़ रुपये बटोर लिए। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 121 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज का चौथा दिन फिल्म के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले मंडे यानी चौथे दिन करीब 56 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की कुल चार दिनों की कमाई 177 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
खास बात यह है कि ‘बॉर्डर 2’ पहले मंडे की कमाई के मामले में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने ‘गदर 2’, ‘एनिमल’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से सिर्फ कुछ कदम दूर है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और छुट्टी के असर के चलते ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही यह मील का पत्थर भी पार कर लेगी।