'मैं दिन जरूर जीतूंगा', शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर तोड़ी चुप्पी(फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले को लेकर अब तक चर्चा में हैं। 2021 में राज कुंद्रा के घर पोर्नोगाफी मामले में छापेमारी हुई थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। वहीं फिर इस केस के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई। हालांकि, उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्हें इस केस में ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है।
राज कुंद्रा ने अश्लील वीडियो मामले पर कही ये बातें
उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, “आज तक मैं किसी पोर्नोग्राफी, किसी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा, पोर्न से जुड़ी कोई बात नहीं। जब यह आरोप सामने आया, तो यह बहुत दुखदायी था। जमानत इसलिए मिली क्योंकि इसके लिए कोई तथ्य या सबूत नहीं थे। मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जहां तक ऐप चलाने की बात है, मेरे बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी और हम टेक्नोलॉजी सेवाएं देते थे। हमने अपने जीजा की कंपनी केनरिन को टेक्नोलॉजी सेवाएं दीं, जिसमें उन्होंने यूके से चलने वाला एक ऐप लॉन्च किया था, यह निश्चित रूप से बोल्ड था, यह बड़े दर्शकों के लिए बनाया गया था, ये ए-रेटेड फिल्में थीं लेकिन ये बिल्कुल भी पोर्नोग्राफिक नहीं थीं।”
एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘मैं दिन जरूर जीतूंगा’
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “पिछले 3 सालों से मीडिया इतनी अटकलें लगा रहा था, मुझे लगा कि इन अटकलों में मेरी भागीदारी की जरूरत नहीं है। मेरे लिए कभी-कभी चुप्पी आनंद होती है लेकिन जब बात परिवार की आती है और परिवार के सदस्य इसमें शामिल हैं, तो मुझे लगता है कि मुझे सामने आकर बोलना चाहिए, मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, मैं अकेला हूं जो कह रहा है कि इस मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाया जाना चाहिए और जल्द ही अगर वह दोषी नहीं है तो उसे छुट्टी दे दी जाए। मैं इस न्याय के लिए पिछले 3 साल से लड़ रहा हूं…परिवार के बिना वो 63 दिन गुजारना मेरे लिए मुश्किल था, मैं अदालत में लड़ रहा हूं, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह केस जीतूंगी।”