'सुपर डांसर' के मंच पर दिखा 80s का Magic, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मी यात्रा को किया गया सलाम
Super Dancer Chapter 5: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी असाधारण प्रतिभा और खास डांस स्टाइल से पांच दशकों से अधिक समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। उनकी यह लंबी और सफल यात्रा न केवल हिंदी, बल्कि बंगाली, तमिल, तेलुगु और अन्य भाषाओं तक फैली हुई है। इस शानदार करियर की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए, सोनी टीवी के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ ने एक खास एपिसोड समर्पित किया।
रविवार को जारी किए गए ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने का शानदार जश्न दिखाया गया। इस मौके को और भी खास बनाने के लिए, शो की जज शिल्पा शेट्टी ने ‘मिथुन दा’ के साथ उनके आइकॉनिक गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री और ऊर्जा ने दर्शकों के लिए एक यादगार पल बना दिया। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखकर जज पैनल के बाकी सदस्य, गीता कपूर और मर्जी पेस्टनजी भी अपनी सीटों से उठकर झूमने लगे, जिससे सेट पर उत्साह का माहौल बन गया। सोनी टीवी ने इस प्रोमो को साझा करते हुए लिखा, “मिथुन दा और शिल्पा के इस शानदार डांस का बेसब्री से इंतजार है।”
ये भी पढ़ें- Mirai On OTT: इस दिन OTT पर देख सकेंगे ‘मिराय’, हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम
मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी सफर 1976 में मृणाल सेन की फिल्म ‘मृगया’ से शुरू हुआ, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। यह सम्मान उनकी अभिनय क्षमता का प्रारंभिक प्रमाण था। हालाँकि, उन्हें देशव्यापी और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ से मिली। इस फिल्म ने उन्हें एक डांसिंग लीजेंड के रूप में स्थापित किया, और उनका खास डांस स्टाइल आज भी क्लासिक माना जाता है। उन्होंने ‘अग्निपथ’ जैसी फिल्मों में गंभीर अभिनय से भी वाहवाही बटोरी।
मिथुन चक्रवर्ती का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्हें अब तक तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। उनकी हालिया फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने एक बार फिर उनकी अदाकारी का लोहा मनवाया। हाल ही में, भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया है, जो भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित करता है।
फिल्मों के अलावा, मिथुन चक्रवर्ती टेलीविजन रियलिटी शोज में भी बेहद लोकप्रिय रहे हैं। वह डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ (DID) में ग्रैंड मास्टर के तौर पर नजर आए, जहाँ उनके अनुभव और मार्गदर्शन ने कई युवा प्रतिभाओं को प्रेरित किया। ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में उनका सम्मान, उनकी बहुमुखी प्रतिभा और दशकों से दर्शकों के साथ उनके गहरे जुड़ाव का प्रमाण है। यह जश्न उनके प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा है, जो उन्हें इस खास सफर के लिए सलाम करता है।