मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट (दादर शिवजी पार्क स्थित) बास्टियन की पार्किंग से करीब 80 लाख रुपए की लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार चोरी हो गई। जिसके बाद से यह खबर तेजी से फैली और लोग इस वारदात को लेकर हैरानी जताने लगे। चोरी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। चोरों ने कार की चोरी के लिए एडवांस्ड हैकिंग तकनीक की मदद लेकर कार की चोरी को अंजाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांद्रा के रहने वाले 34 वर्षीय कंस्ट्रक्शन के कारोबारी रूहान खान रविवार को लगभग रात 1:00 बजे बास्टियन पहुंचे। उन्होंने अपनी कर की चाबी पार्किंग के लिए सौंप दी। उन्होंने दोस्तों के साथ वहां खाना खाया और जब सुबह 4:00 बजे के आसपास रेस्टोरेंट बंद हुआ तो खान को पता चला कि उनकी कार वहां मौजूद नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें यह जानकर झटका लगा कि कर पार्किंग से गायब हो गई है और उसके बाद वह कर की तलाश करने लगे। बाद में उन्होंने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में कार की चोरी का मामला दर्ज करवाया।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के दिवालिया होने पर क्या था अभिषेक का रिएक्शन, सुनकर…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की गाड़ी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और संदिग्धों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं पार्किंग के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है, कार को पार करने के कुछ देर के बाद वहां पर जीप सवार दो शख्स आए थे और उन्होंने एडवांस्ड हैकिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बीएमडब्ल्यू कार को अनलॉक किया और कुछ ही मिनट में वह इस लग्जरी कार को लेकर रफू चक्कर हो गए। बास्टियन जैसे रेस्टोरेंट में इस तरह की घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है, क्योंकि यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा किया जाता है। जब ऐसे रेस्टोरेंट में आपकी कार चोरी होने लगे तो फिर बाकी रेस्टोरेंट पर कस्टमर कैसे भरोसा करेंगे।