मुंबई: अभिषेक बच्चन इस समय ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अलग होने की बात चल रही है, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह दोनों चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के उस वक्त की कहानी सुनाई है, जब उनकी एबीसीएल दिवालिया हो गई थी।
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का रिश्ता हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। अभिषेक बच्चन को पिता का सम्मान करने वाला बेटा कहा जाता है और यह बात उन्होंने हर जगह साबित भी की है। फिल्मों में उनका करियर भले ही वो मुकाम हासिल ना कर पाया हो, जिसकी लोगों ने उनसे उम्मीद की थी। लेकिन एक बेटा होने के नाते उन्होंने पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर भरपूर सम्मान हासिल किया है। खुद अभिषेक बच्चन ने वह दर्द भरा किस्सा सुनाया है, जिस समय अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे और अभिषेक बच्चन को अपनी पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा को प्रेग्नेंसी पर बधाई दे रहे हैं लोग, पति के साथ ये तस्वीर…
रणवीर अल्लाहाबादिया को दिए गए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह बोस्टन विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे और उन्होंने विषय के तौर पर लिबरल आर्ट्स चुना था। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने परफॉर्मिंग आर्ट में महारत हासिल की, लेकिन उन्हें उनकी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। क्योंकि पिता आर्थिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।
इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्होंने अपने पापा से कहा कि वह हॉस्टल में बैठे नहीं रह सकते, जबकि उनके पिता को पता नहीं है कि उनका रात का खाना कैसे मिलेगा। अभिषेक ने बताया वह बहुत बुरा दौर था खुद अमिताभ बच्चन ने सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि उनको खाने की व्यवस्था करने के लिए कर्मचारियों से पैसे उधार लेने पड़े थे। तब अभिषेक बच्चन को लगा और उन्होंने अमिताभ से कहा कि मुझे लगता है कि मुझे कॉलेज छोड़कर वापस आ जाना चाहिए। बस मैं आपके साथ रहना चाहता हूं, किसी भी तरह से आपकी मदद करने की कोशिश करना चाहता हूं। कम से कम आपको यह पता हो कि आपका बेटा आपके बगल में है और वह आपके लिए वहां मौजूद है।