गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल संग नजर आए शहबाज बदेशा
Shehbaz Badesha and Kashish Agarwal: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिनों दूर है। 7 दिसंबर को इस सीजन का विनर तय हो जाएगा। इसी बीच शो से हाल ही में एविक्ट हुए शहबाज बदेशा एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए हैं। बिग बॉस 13 विनर शहनाज गिल के भाई शहबाज को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल के साथ सार्वजनिक रूप से देखा गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
शो से बाहर आने के बाद शहबाज बदेशा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वे कभी दोस्तों के साथ स्पॉट होते हैं, तो कभी अपनी बहन शहनाज गिल को सपोर्ट करते नजर आते हैं। बीते दिनों शहबाज अपनी बहन की नई फिल्म एक कुड़ी देखने पहुंचे थे। उनके साथ जीशान और मृदुल तिवारी भी मौजूद थे। लेकिन इस आउटिंग की सबसे खास बात थी कि शहबाज का अपनी गर्लफ्रेंड को पहली बार मीडिया से मिलवाना।
शहनाज गिल ने खुद मीडिया को बताया कि शहबाज ने आज तक कभी अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाया था। ऐसे में जब शहबाज ने कशिश अग्रवाल को सबके सामने बुलाया तो माहौल और भी स्पेशल हो गया। दोनों ने साथ में कैमरों के सामने जमकर पोज दिए। यह पहला मौका था जब शहबाज ने ऑफिशयली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऑन कैमरा तस्वीरें क्लिक करवाईं। दोनों की जोड़ी को देखकर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं।
शहबाज बदेशा और कशिश का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। कशिश इससे पहले भी चर्चा में आई थीं, जब बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान शहबाज ने उनका जिक्र किया था। तब भी सोशल मीडिया पर कशिश की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी थीं। इसी बीच एक और वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें शहबाज और मृदुल तिवारी एक मजेदार बहस करते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- फराह खान यखनी पुलाव लेकर पहुंचीं शेखर सुमन के घर, एक्टर ने बनाकर खिलाया पास्ता
जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि बिग बॉस 19 का विनर कौन होगा, तो दोनों अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम पर भिड़ गए। शहबाज ने तुरंत हाथ जोड़कर कहा कि मेरा भाई अमाल अंदर है, दोस्तों उसे ही जीताना। वहीं मृदुल लगातार चिल्लाते रहे कि गौरव भाई, गौरव भाई!” इस पर दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हो गई, जिसे देखकर सभी हंस पड़े।