शेफाली जारीवाला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shefali Jariwala: बॉलीवुड इंडस्ट्री को बीते महीने उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन की खबर सामने आई। सिर्फ 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा दिया। शेफाली की मौत को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आई हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दरअसल, शेफाली जरीवाला की मौत की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला संदिग्ध है और पुलिस जांच चल रही है, इसलिए फॉरेंसिक स्तर पर भी जांच की जा रही है। ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में आमतौर पर 6 से 12 हफ्तों का समय लग सकता है, लेकिन अगर फॉरेंसिक सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, तो यह समय और अधिक बढ़ सकता है।
शेफाली के निधन के बाद कई सवाल उठाए गए हैं जिनमें से ये शामिल हैं….
मुंबई पुलिस ने पराग समेत 14 लोगों से की थी पूछताछ
हालांकि, इन सभी सवालों का जवाब अब केवल उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट दे सकती है। लेकिन मुंबई पुलिस भी मामले को गंभीरता से ले रही है। आपतो बता दें, पुलिस ने इस मामले में शेफाली के पति पराग त्यागी सहित कुल 14 लोगों से पूछताछ की है। साथ ही, घटनास्थल यानी उनके घर की भी बारीकी से छानबीन की गई है। हालांकि, पुलिस का फिलहाल यही कहना है कि यह हत्या का मामला नहीं लगता, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका की बेटी मालती की नई बेस्ट फ्रेंड बनी सुपरस्टार की भांजी, VIDEO वायरल
शेफाली जरीवाला के करियर की बात करें, तो उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ गाने से एक खास पहचान बनाई थी और वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। लेकिन उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है और सभी को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है ताकि सच सामने आ सके।