शाहिद कपूर ओ रोमियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shahid Kapoor New Movie: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर नए साल का आगाज अपनी आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ के प्रमोशन और शूटिंग के साथ करने वाले हैं। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में है और इसे लेकर फैंस में उत्साह का माहौल बना हुआ है। शाहिद और फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की यह चौथी फिल्म है, जो पहले ‘अर्जुन उस्तरा’ नाम से चर्चा में थी, लेकिन अब फिल्म का औपचारिक नाम ‘ओ रोमियो’ रखा गया है।
दरअसल, शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, अब खबर है कि फिल्म में तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी भी शामिल हो गई हैं। जहां तमन्ना की भूमिका फिल्म में महत्वपूर्ण रह सकती है, वहीं दिशा केवल कैमियो एंट्री करती नजर आएंगी। विशाल भारद्वाज की फिल्मों की तरह, इस फिल्म के हर किरदार में कई परतें और रंग देखने को मिलेंगे, जिससे कहानी और रोमांच बढ़ जाएगा।
शूटिंग का काम पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था और इसके भव्य सेट्स को डिजाइन करने का काम मशहूर सेट डिजाइनर मुस्तफा स्टेशनवाला ने किया है, जिनके काम को ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में भी सराहा गया है।
फिल्म की रिलीज डेट भी फैंस के लिए खास है। ‘ओ रोमियो’ 14 फरवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी वेलेंटाइंस डे पर रोमांस और ड्रामा का शानदार पैकेज देखने को मिलेगा। शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आई है और इस फिल्म को लेकर भी फैंस की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं।
ये भी पढ़ें- मालती चाहर ने बया किया कास्टिंग काउच का दर्द, बताया पिता समान फिल्ममेकर ने किया शॉकिंग व्यवहार
फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा जा रहा है कि इसमें रोमांस, ड्रामा और थ्रिलर का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। तमन्ना भाटिया और दिशा की एंट्री के बाद फिल्म की स्टार कास्ट और भी दमदार हो गई है। ऐसे में ‘ओ रोमियो’ बॉलीवुड की अपकमिंग हिट फिल्मों में शुमार होने की पूरी संभावना रखती है। फिलहाल, शाहिद कपूर के फैंस नए साल की शुरुआत इस फिल्म के इंतजार के साथ करेंगे, और वेलेंटाइंस डे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी में है।