मालती चाहर ने बया किया कास्टिंग काउच का दर्द
Malti Chahar Casting Couch: ‘बिग बॉस 19’ में अपनी बेबाक राय और मजबूत पर्सनालिटी के चलते चर्चा में रहीं मालती चाहर शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार वजह उनका कोई विवाद या प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कड़वे सच को लेकर किया गया उनका भावुक खुलासा है। मालती चाहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना दर्द साझा किया, जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उस अंधेरे पहलू को फिर उजागर कर दिया है, जिस पर अक्सर पर्दा डाल दिया जाता है।
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह घटना उस वक्त की है, जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं और एक प्रोजेक्ट को लेकर लगातार मीटिंग्स कर रही थीं। मालती के अनुसार, एक सीनियर और प्रतिष्ठित फिल्ममेकर से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसे वह बेहद सम्मान की नजर से देखती थीं। काम खत्म होने के बाद उन्होंने शिष्टाचारवश उन्हें साइड हग किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह उनके लिए पूरी तरह से शॉकिंग था।
मालती ने बताया कि उस फिल्ममेकर ने अचानक अपनी सीमाएं लांघने की कोशिश की। कुछ पलों के लिए वह स्तब्ध रह गईं और उन्हें समझ ही नहीं आया कि प्रतिक्रिया कैसे दें। हालांकि, उन्होंने खुद को संभाला और तुरंत वहां से दूरी बना ली। मालती का कहना है कि वह उस व्यक्ति को पिता तुल्य मानती थीं, ऐसे में इस तरह के व्यवहार की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यही वजह है कि यह अनुभव उनके लिए और भी ज्यादा दर्दनाक रहा।
इस घटना ने मालती की सोच को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी को भी जरूरत से ज्यादा ऊंचे पायदान पर बैठाना सही नहीं है। चाहे सामने वाला कितना ही बड़ा नाम क्यों न हो, अपनी निजी और प्रोफेशनल सीमाओं को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। इस अनुभव के बाद मालती ने तय किया कि वह अपने बॉर्डर्स को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सख्त रहेंगी।
मालती चाहर ने यह भी स्वीकार किया कि कास्टिंग काउच जैसी घटनाएं आज भी इंडस्ट्री में मौजूद हैं। उनके मुताबिक, कई बार लोग सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज या चुप्पी को गलत संकेत समझकर अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई ऐसा नहीं होता, लेकिन कुछ लोग लाइन क्रॉस कर जाते हैं।