भाबीजी घर पर हैं 2.0 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shilpa Shinde Comeback Bhabiji Ghar Par Hai 2.0: टीवी की सबसे चर्चित कॉमेडी सीरीज में से एक ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है शिल्पा शिंदे की धमाकेदार वापसी। एक्ट्रेस अब ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में अपने आइकॉनिक किरदार अंगूरी भाभी के रूप में फिर से नजर आएंगी। शो में लौटने को लेकर शिल्पा बेहद खुश और उत्साहित हैं और उन्होंने अपने पुराने विवादों पर भी खुलकर बात की है।
शिल्पा शिंदे ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि यह शो 22 दिसंबर से &TV और हिंदी Z5 पर प्रसारित होगा। हाल ही में जारी हुए प्रोमो ने दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। करीब एक दशक बाद अंगूरी भाभी को दोबारा स्क्रीन पर देखकर फैन्स का उत्साह साफ नजर आ रहा है।
10 साल बाद वापसी पर शिल्पा ने कहा कि अंगूरी भाभी के रूप में लौटना उनके लिए बेहद खास पल है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस किरदार में दोबारा नजर आएंगी, लेकिन जिंदगी और किस्मत ने उन्हें वहीं पहुंचा दिया जहां से उनकी पहचान बनी थी। शिल्पा के मुताबिक, वह भले ही शो में न हों, लेकिन लोग आज भी उन्हें असल जिंदगी और सोशल मीडिया पर अंगूरी भाभी कहकर ही बुलाते रहे।
एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर लौटते ही उन्हें घर जैसा एहसास हुआ। आसिफ शेख, रोहिताश्व गौड़, विदिशा श्रीवास्तव समेत पूरी टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वापसी की घोषणा और प्रोमो पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने उन्हें भावुक कर दिया।
शिल्पा ने कहा कि यह शो दर्शकों को हंसी, सुकून और हल्के-फुल्के मनोरंजन का मौका देता है, जिसकी आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बेहद जरूरत है। उनके मुताबिक, ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में वही मासूमियत और खुशी है, लेकिन नए अंदाज और नई ऊर्जा के साथ।
ये भी पढ़ें- ट्रेडिशनल लुक में छाईं मनीषा रानी, गोल्डन साड़ी की फोटोज हुईं वायरल, फैंस बोले- सादगी में भी कमाल
पुराने विवादों पर बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने कहा कि रिश्तों में गलतफहमियां हो जाती हैं, जैसे परिवारों में झगड़े होते हैं। उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी और जब वापसी के लिए हां कहा, तो ज्यादा सोच-विचार नहीं किया।
गौरतलब है कि शो छोड़ते वक्त शिल्पा ने प्रोड्यूसर पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे और FIR भी दर्ज कराई थी, जबकि मेकर्स ने उन पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगाए थे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त थर्ड पार्टी की वजह से कई गलत अफवाहें फैलीं और हालात बिगड़े। अब वह पुराने सारे मतभेद पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं।