Shahid Kapoor Made A Deal Worth Crores For Farzi 2 The Series Will Be Released
Farzi 2: शाहिद कपूर ने की ‘फर्जी 2’ में करोड़ों की डील, जानें कब रिलीज होगी सीरीज
शाहिद कपूर बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद उन्होंने ओटीटी पर भी फर्जी से धमाल मचा दिया था। वहीं शाहिद अब अपने मच अवेटेड फर्ज़ी सीक्वल में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुंबई: शाहिद कपूर की ‘फर्जी 2’ में कहानी और भी गहरी, रोमांचक और इमोशनल होगी। शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच हाई-स्टेक टकराव इस बार कहानी का दिल बनेगा। यह केवल अपराध की दुनिया का खेल नहीं होगा, बल्कि न्याय, धोखा और हिम्मत का इम्तिहान भी होगा। शो के 2025 के अंत तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है और 2026 के सेकेंड हाफ में यह रिलीज़ हो सकता है। फिलहाल निर्देशक राज और डीके अपने अन्य प्रोजेक्ट ‘रक्त ब्रह्मांड’ में व्यस्त हैं।
‘फर्जी’ के पहले सीजन ने जब अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी थी, तो दर्शकों ने उसे सिर आंखों पर बैठा लिया था। शाहिद की परफॉर्मेंस, एक धोखेबाज कलाकार के रूप में, गहराई और ग्रे शेड्स के साथ दर्शकों के दिल में उतर गई। उस शो ने यह साबित कर दिया कि ओटीटी की दुनिया सिर्फ एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि स्टार पावर और कंटेंट की सच्ची जुगलबंदी है।
‘फर्जी 2’ के अलावा शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की एक गैंगस्टर एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभा रही हैं और यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक समय चॉकलेट बॉय की छवि से पहचाने जाने वाले शाहिद कपूर ने खुद को बार-बार साबित किया है।
‘कबीर सिंह’ हो या ‘हैदर’, ‘जर्सी’ हो या ‘फर्जी’ हर किरदार में उन्होंने अभिनय की नई परिभाषा रची। अब जब वो ‘फर्जी 2’ में 45 करोड़ की फीस के साथ लौट रहे हैं, तो यह सिर्फ एक आर्थिक आंकड़ा नहीं, बल्कि उनके करियर की परिपक्वता और लोकप्रियता का प्रमाण है। शाहिद कपूर अब सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुके हैं और ‘फर्जी 2’ इसका सबसे बड़ा सबूत है।
Shahid kapoor made a deal worth crores for farzi 2 the series will be released