शाहरुख खान अबराम के एनुअल डे फंक्शन पर हुए भावुक
मुंबई: साल 2004 में शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरा हो चुका है। शाहरुख खान के बेटे अबराम खान के एनुअल डे फंक्शन पर स्टेज पर स्वदेश फिल्म का गीत यह जो देश है तेरा बज रहा था। बच्चे उस गीत पर परफॉर्म कर रहे थे। शाहरुख खान उस वक्त भावुक नजर आए और वह गीत को गुनगुनाते हुए नजर आए हैं। आप भी देखें शाहरुख खान का यह वीडियो।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो वायरल हो रहा है शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान की परफॉर्मेंस को देखने के लिए एनुअल डे के मौके पर उसके स्कूल पहुंचे थे। वो पत्नी गौरी और बेटी सुहाना के साथ नजर आ रहे हैं। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन पर अबराम खान ने स्नोमैन का किरदार निभाया। लेकिन इसी बीच वहां स्कूल के बच्चे स्वदेश फिल्म के गाने पर स्टेज शो करते हुए नजर आए। इस गाने सुनते और बच्चों की परफॉर्मेंस को देखते हुए शाहरुख खान बेहद भावुक हो गए थे। बच्चों के साथ वह भी इस गीत को गुनगुनाते हुए नजर आए हैं। शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Yeh Jo Desh Hai Tera’ hits differently when Shah Rukh Khan himself sings it. 🥹✨@iamsrk @gaurikhan #SuhanaKhan #ShahRukhKhan #GauriKhan #DhirubhaiAmbani #AnnualDay #KingKhan #SRK #King #AbRam #Swades pic.twitter.com/GR33N4FYhw
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 19, 2024
ये भी पढ़ें- राम कपूर का लुक देख हैरान हुए फैंस, एक्टर के 42 किलो वजन घटाने पर क्या बोले यूजर्स
शाहरुख खान का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ सोशल मीडिया पर लोग इस पर अब कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है। क्योंकि मैं शाहरुख खान के साथ बैठकर इस आयोजन को देख रहा हूं। वही एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि स्वदेश फिल्म के गीत को गुनगुनाते हुए शाहरुख खान नजर आ रहे हैं और वह बेहद भावुक हो गए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्वदेश फिल्म के इस गीत को खुद शाहरुख खान बच्चों के साथ गुनगुनाते हुए नजर आए वह बेहद भावुक हो गए थे। फिल्म स्वदेश साल 2004 में रिलीज हुई थी जिसमें शाहरुख खान की भूमिका की खूब तारीफ की गई थी।