केडीएमसी चुनाव वोटर अवेयरनेस (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के आम चुनाव 2025-26 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मनपा की स्वीप (SVEEP) टीम द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में सीनियर सिटिज़न की सक्रिय भागीदारी के साथ एक व्यापक वोटिंग अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया। स्वीप टीम के कोऑर्डिनेशन ऑफिसर संजय जाधव और सहायक कोऑर्डिनेशन ऑफिसर विजय सरकटे के मार्गदर्शन में सीनियर सिटिज़न सर्विस ऑर्गनाइज़ेशन, कल्याण की ओर से यह विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला सीनियर सिटिज़न ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
केडीएमसी वोटर अवैयरनेस (सौ.नवभारत )
मतदान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से काटेमानिवली नाका, पुणे लिंक रोड, डी-वार्ड विजय नगर, तिसगांव नाका, म्हसोबा चौक और कोलसेवाड़ी जैसे प्रमुख इलाकों से होते हुए एक पब्लिक अवेयरनेस रैली निकाली गई। यह रैली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन स्कूल नंबर 15 पर समाप्त हुई।
रैली के दौरान स्वीप के सहायक कोऑर्डिनेशन ऑफिसर विजय सरकटे ने नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी उपस्थित लोगों को सामूहिक रूप से वोट डालने की शपथ दिलाई। लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता स्लोगन और गीतों के जरिए लोगों को मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।
केडीएमसी वोटर अवैयरनेस (सौ. नवभारत )
इस अभियान को सफल बनाने में समाधान मोरे और स्वीप टीम के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ सीनियर सिटिज़न सर्विस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कालिदास कदम, सेक्रेटरी डी. आर. उंबरकर, वाइस प्रेसिडेंट दूधराम सहारे, बालासाहेब बागुल, वर्किंग प्रेसिडेंट प्रकाश देसाई तथा अन्य वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: हर्षवर्धन सपकाल ने BJP पर बोला ताबड़तोड़ हमला, बोले- भाजपा सबसे कमजोर पार्टी
आयोजकों का कहना है कि इस तरह के जागरूकता अभियानों से न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सीनियर सिटिज़न और महिलाओं की भागीदारी भी और मजबूत होगी।
कल्याण से नवभारत लाइव के लिए अशोक वर्मा की रिपोर्ट