शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
National Film Award 2023: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का भव्य समारोह 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। इस समारोह में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मौजूद रहे, जिनमें शाहरुख खान, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी भी मौजूद थे। इस दौरान कलाकारों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार जताया।
इस साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया और समारोह में सबसे अधिक ध्यान एक छोटे सितारे ने खींचा। शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, जो बेस्ट एक्टर कैटेगरी में दिया गया। दूसरी ओर, रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। समारोह का सबसे प्यारा और वायरल पल बच्ची त्रिशा थोसर का था।
त्रिशा थोसर को उनकी फिल्म ‘NAL 2’ के लिए बेहतरीन अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड से नामित किया गया था। इस छोटे सपूत ने महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ जाधव जैसे गण्य कलाकारों के साथ भी काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने महेश मांजरेकर की फिल्म ‘पुन्हा शिवाजीराजे भोसले’ में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
जब त्रिशा स्टेज पर अवॉर्ड पाने के लिए आ गईं, तो उनकी क्यूटनेस और मासूमियत ने पूरा हॉल मंत्रमुग्ध कर दिया गया। उनकी प्यारी मुस्कराहट और सहज सलामती ने सभी सेलिब्रिटीज़ का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शक उनकी फ़ेस्ट कॉमेंट कर रहे हैं। इस साल बच्चे आर्टिस्ट्स को भी विशेष सम्मान मिला। त्रिशा के साथ-साथ श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगताप, कबीर खंदारे और सुकृति वेणी बंद्रेड्डी को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सभी बच्चों की अभिनय प्रतिभा के सामने बड़े-बड़े कलाकार भी फीके दिखाई दिए।
71वें नेशनल अवॉर्ड समारोह ने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ चाइल्ड आर्टिस्ट्स की प्रतिभा का जश्न मनाने का अवसर प्रदान किया। त्रिशा थोसर जैसे छोटे कलाकार ने साबित कर दिया कि सच्ची प्रतिभा उम्र से नहीं बल्कि मेहनत, लगन और हुनर से परखी जाती है। इस समारोह ने यह भी उजागर कर दिया कि छोटे सितारे भी बड़े मंच पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना सकते हैं।